नई दिल्ली l केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को तय कर दिया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद फसलों के नए रेट्स जारी कर दिए गए. इसके मुताबिक, गेहूं की एमएसपी में 40, चना की एमएसपी में 130 और सरसों की एमएसपी में सबसे अधिक 400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. केंद्र सरकार ने रबी फसलों की एमएसपी में उस वक्त बढ़ोतरी की घोषणा की है, जब देश के किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को तय कर दिया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद फसलों के नए रेट्स जारी कर दिए गए. इसके मुताबिक, गेहूं की एमएसपी में 40, चना की एमएसपी में 130 और सरसों की एमएसपी में सबसे अधिक 400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. केंद्र सरकार ने रबी फसलों की एमएसपी में उस वक्त बढ़ोतरी की घोषणा की है, जब देश के किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं.
रबी फसलों के लिए मार्केटिंग सीजन (2022-23) के लिए MSP इस प्रकार है: गेहूं की MSP 2015 रुपए, चना की MSP 5230 रुपए, जौ की MSP 1635 रुपए, मसूर दाल MSP 5500 रुपए, सूर्यमुखी MSP 5441 रुपए, सरसों MSP 5050 रुपए हो गई है. रबी फसलों के लिए मार्केटिंग सीजन (2022-23) के लिए MSP इस प्रकार है: गेहूं की MSP 2015 रुपए, चना की MSP 5230 रुपए, जौ की MSP 1635 रुपए, मसूर दाल MSP 5500 रुपए, सूर्यमुखी MSP 5441 रुपए, सरसों MSP 5050 रुपए हो गई है.
पिछले साल के मुकाबले किस फसल की कितनी MSP बढ़ाई गई? गेहूं की MSP में 40 रुपए की बढ़ोतरी, चना की MSP में 130 रुपए की बढ़ोतरी, जौ की MSP में 35 रुपए की बढ़ोतरी, मसूर दाल की MSP में 400 रुपए की बढ़ोतरी, सूर्यमुखी की MSP में 114 रुपए की बढ़ोतरी, सरसों की MSP में 400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल के मुकाबले किस फसल की कितनी MSP बढ़ाई गई? गेहूं की MSP में 40 रुपए की बढ़ोतरी, चना की MSP में 130 रुपए की बढ़ोतरी, जौ की MSP में 35 रुपए की बढ़ोतरी, मसूर दाल की MSP में 400 रुपए की बढ़ोतरी, सूर्यमुखी की MSP में 114 रुपए की बढ़ोतरी, सरसों की MSP में 400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
पिछले साल कितनी थी MSP: पिछले साल गेहूं की MSP 1975 रुपए, चना की MSP 5100 रुपए, जौ की MSP 1600 रुपए, मसूर दाल की MSP 5100 रुपए, सूर्यमुखी की MSP 5327 रुपए और सरसों की MSP 4650 रुपए थी. पिछले साल कितनी थी MSP: पिछले साल गेहूं की MSP 1975 रुपए, चना की MSP 5100 रुपए, जौ की MSP 1600 रुपए, मसूर दाल की MSP 5100 रुपए, सूर्यमुखी की MSP 5327 रुपए और सरसों की MSP 4650 रुपए थी.
MSP यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस या फिर न्यूनतम सर्मथन मूल्य होता है. MSP सरकार की तरफ से किसानों की अनाज वाली कुछ फसलों के दाम की गारंटी होती है. राशन सिस्टम के तहत जरूरतमंद लोगों को अनाज मुहैया कराने के लिए इस एमएसपी पर सरकार किसानों से उनकी फसल खरीदती है. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में रबी फसलों की MSP बढ़ाने पर विचार हो सकता है. मार्केटिंग सीज़न 2022-23 के लिए सरकार गेहूं, बार्ली, चना, मसूर, सरसों की MSP बढ़ाने पर विचार कर सकती है. अब किसान रबी फसल की बुवाई के बार में सोच रहे हैं क्योंकि सितंबर के अंतिम सप्ताह और अक्टूबर के पहले सप्ताह से रबी फसलों की बुवाई शुरु हो जाएगी.
MSP यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस या फिर न्यूनतम सर्मथन मूल्य होता है. MSP सरकार की तरफ से किसानों की अनाज वाली कुछ फसलों के दाम की गारंटी होती है.
राशन सिस्टम के तहत जरूरतमंद लोगों को अनाज मुहैया कराने के लिए इस एमएसपी पर सरकार किसानों से उनकी फसल खरीदती है. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में रबी फसलों की MSP बढ़ाने पर विचार हो सकता है. मार्केटिंग सीज़न 2022-23 के लिए सरकार गेहूं, बार्ली, चना, मसूर, सरसों की MSP बढ़ाने पर विचार कर सकती है. अब किसान रबी फसल की बुवाई के बार में सोच रहे हैं क्योंकि सितंबर के अंतिम सप्ताह और अक्टूबर के पहले सप्ताह से रबी फसलों की बुवाई शुरु हो जाएगी.
रबी और खरीफ की कुछ अनाज वाली फसलों के लिए एमएसपी तय किया जाता है. एमएसपी का गणना हर साल सीजन की फसल आने से पहले तय की जाती है. फिलहाल 23 फसलों के लिए सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करती है. इनमें अनाज की 7, दलहन की 5, तिलहन की 7 और 4 कमर्शियल फसलों को शामिल किया गया है. धान, गेहूं, मक्का, जौ, बाजरा, चना, तुअर, मूंग, उड़द, मसूर, सरसों, सोयाबीन, सूरजमूखी, गन्ना, कपास, जूट आदि की फसलों के दाम सरकार तय करती है.
रबी और खरीफ की कुछ अनाज वाली फसलों के लिए एमएसपी तय किया जाता है. एमएसपी का गणना हर साल सीजन की फसल आने से पहले तय की जाती है. फिलहाल 23 फसलों के लिए सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करती है. इनमें अनाज की 7, दलहन की 5, तिलहन की 7 और 4 कमर्शियल फसलों को शामिल किया गया है. धान, गेहूं, मक्का, जौ, बाजरा, चना, तुअर, मूंग, उड़द, मसूर, सरसों, सोयाबीन, सूरजमूखी, गन्ना, कपास, जूट आदि की फसलों के दाम सरकार तय करती है.
खबर इनपुट एजेंसी से