नई दिल्ली: देश में 5G सर्विस की लॉन्चिंग हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित समारोह में इसकी लॉन्चिंग की। इस समारोह में दिग्गज उद्योगपतियों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5जी देश के हरेक सेक्टर को प्रभावित करेगा और तकनीक एवं स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में यह क्रांति का वाहक बनेगा। दरअसल, 5जी इंटरनेट की स्पीड के लिहाज से क्रांतिकारी साबित होने जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि 4जी के मुकाबले 5जी की स्पीड 10 गुना ज्यादा है। आइए जानते हैं कि 5जी आने के बाद देश में क्या-क्या बदल जाने की उम्मीद की जा रही है…
- 5जी की डाउनलोड स्पीड अधिकतम 10 जीबीपीएस तक जा सकती है। इससे लंबे-लंबे और हाई क्वॉलिटी के वीडियोज बहुत कम समय में डाउनलोड हो जाएंगे। बिना बफरिंग के 3D वीडियोज भी डाउनलोड होंगे।
- हाई स्पीड के कारण वेबसाइटें भी जल्दी खुलेंगी और वीडियो कॉल्स में कोई बाधा नहीं आएगी।
- 5जी से ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया बदल जाएगी। 5जी की स्पीड गेमिंग का अनुभव बेहतरीन कर देगा। वर्चुअल रिएल्टी सेक्टर में तेजी आएगी।
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), रोबोटिक्स जैसे इनोवेशन के क्षेत्र को 5जी से बड़ी मदद मिलेगी।
- 5जी से शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में क्रांति आएगी। ऑनलाइन क्लासेज, डिस्टेंस एजुकेशन (डिस्टेंस एजुकेशन) और अस्पतालों में इलाज एवं ऑपरेशन तक में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। पढ़ाई में रिसर्च को तेजी मिलेगी।
- ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में भी क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेंगे। ड्रोन और सेंसर तकनीक का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा। देश में ड्रोन से सामान की डिलिवरी के ट्रायल शुरू हो चुके हैं। अब 5जी से इसे और गति मिलेगी।
- शासन-प्रशासन से जुड़े काम भी तेजी से होंगे। सरकार हर सेवा को डिजिटल स्वरूप प्रदान करने में जुटी है। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर शिकायतों तक की प्रकिया तेज हो जाएगी।
- करीब-करीब हर क्षेत्र की कंपनियां क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल करने लगेंगी। इससे कंपनियों का आंतरिक कामकाज तो आसान होगा कि उनके ग्राहकों का अनुभव भी बेहतर होगा।
- 5जी से प्रति वर्ग किमी कनेक्शंस की क्षमता भी 10 गुनी हो जाएगी। अब प्रति वर्ग किमी 10 लाख कनेक्शंस होंगे जो 4जी में 1 लाख होते हैं।
- यूं तो देश में 5जी फोन साल-दो साल पहले से ही उपलब्ध होने लगे थे, लेकिन अब सर्विस की लॉन्चिंग से 5जी फोन की बिक्री में बेतहाशा तेजी आने की उम्मीद है।
- 5जी से ऑटोमैटिक या इंटरनेट आधारित सिस्टम को जोरदार बढ़ावा मिलेगा। घरों में इंटरनेट आधारित ऑटोमैटिक अप्लायंसेज का इस्तेमाल बढ़ेगा।
- 5जी तकनीक से निर्बाध कामकाज के कारण देश की अर्थव्यवस्था को 2023 से 2040 के बीच करीब 36 लाख करोड़ रुपए का फायदा होने का अनुमान है।
भारत में टेलिकॉम क्रांति को दिशा देने वाली कंपनी रिलायंस जियो का दावा है कि देश की 5जी सेवा दुनिया में सबसे बड़ी और सबसे अधिक विकसित होगी। कवरेज से लेकर क्षमता और कीमत के हिसाब से भारत की 5जी सर्विस दुनिया में सबसे बेहतर होगी।