नई दिल्ली. देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) में एक बार फिर तेजी आई है. 18 नवंबर, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 2.537 अरब डॉलर बढ़कर 547.252 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसमें लगातार दूसरे सप्ताह बढ़ोतरी हुई है. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अगस्त 2021 के बाद देश के विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे तेज बढ़ोतरी
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 11 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 14.72 अरब डॉलर बढ़कर 544.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अगस्त 2021 के बाद देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इस सप्ताह सबसे तेज बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.
1.76 अरब डॉलर बढ़ी एफसीए
केंद्रीय बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक के दौरान मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण घटक मानी जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (FCA) 1.76 अरब डॉलर बढ़कर 484.288 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाली एफसीए में मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर डॉलर मुद्रा के मूल्य में आई कमी या बढ़त के प्रभावों को दर्शाया जाता है.
गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा
इसके अलावा गोल्ड रिजर्व का मूल्य भी रिपोर्टिंग वीक में 31.5 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 40.011 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आंकड़ों के मुताबिक, स्पेशल ड्राइंग राइट यानी एसडीआर (SDR) 35.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.906 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 11.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.047 अरब डॉलर हो गया.