यमुनानगर l एयर होस्टेस की नौकरी दिलवाने के नाम पर दंपती ने युवती से पंद्रह लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपित दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक छछरौली निवासी छवि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीए पास है और जालंधर के एक संस्थान से एयर होस्टेस का डिप्लोमा प्राप्त है। शिक्षा पूरी होने के बाद वह एयर होस्टेस की नौकरी की तलाश में थी।
इसी बीच उसकी जान पहचान सोशल मीडिया पर दिल्ली के अशोक नगर निवासी जगजीत कौर व उसके पति सुनील के साथ हुई। जगजीत कौर ने उसे बताया कि उसके पति के अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस में अच्छे संबंध हैं। वह उसे अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस में एयर होस्टेस की नौकरी लगवा सकता है। इसके बाद उसने यह बात अपने भाई आशीष को बताई। आरोपित की बातों में आकर उसने आरोपितों से फोन पर संपर्क किया। दिसंबर 2011 में आरोपित उसे दिलशाद गार्डन दिल्ली में मिले। तब आरोपितों ने उसकी नौकरी यूके की मोनार्च एयर लाइंस में लगवाने की एवज पर 15 लाख रुपये की मांग की।
आरोपितों की बातों में आकर उन्होंने अप्रैल 2012 में उन्हें पंद्रह लाख रुपये व शिक्षा के प्रमाण-पत्र व पासपोर्ट दे दिया। कुछ दिन बाद आरोपितों ने उसे बताया कि उसकी एयर होस्टेस की नौकरी लग गई है और उसे जल्द ही ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा। आरोप है कि आरोपितों द्वारा बार-बार वादा करने के बावजूद उसे एयर होस्टेस की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला। इस दौरान आरोपितों ने अपने मोबाइल नंबर भी बदल लिए और घर में कहीं और जाकर ले लिया। परेशान होकर उसने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।
खबर इनपुट एजेंसी से