हवाई जहाज के अंदर यात्रियों की अजीबोगरीब हरकतें अक्सर सुर्खियां बनी रहती हैं. कभी कोई यात्री फ्लाइट कर्मी के साथ बदतमीजी करता है तो कोई सह-यात्री अजीबोगरीब हरकत कर बैठता है. लेकिन इन दिनों जो मामला सामने आया है वो थोड़ा हैरान कर देने वाला क्योंकि यहां एक शख्स ने उस समय हवा में उड़ती प्लेन का दरवाजा खोल दिया, जिस समय विमान 37000 फीट की ऊंचाई पर था.
बताया जा रहा है ये हैरान कर देने वाला मामला अमेरिका का है. यहां प्लेन पर सवार एक महिला ने हवा में ही हवाई जहाज का दरवाजा खोल दिया. जिसके बाद फ्लाइट की आपत लैंडिंग (Emergency Landing) करवाई गई. जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया. क्लिकटूह्यूस्टन की रिपोर्ट के अनुसार,महिला की पहचान इलोम एगबेदनिनोऊ नाम से हुई है. यह घटना शनिवार को ह्यूस्टन के टेस्सास से ओहियो के कोलंबस जा रही साउथवेस्ट फ्लाइट 192 में हुई.
जीजस का था आदेश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हैरान कर देने वाला बीते शनिवार का है और महिला का नाम इलोम एगबेदनिनोऊ नाम है. 34 साल की इलोम एगबेदनिनोऊ ने दावा किया कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि प्लाइट के बीच में “ईसा मसीह (Jesus) ने उसे विमान का दरवाज़ा खोलने का आदेश दिया था”.
फ्लाइट में मौजूद यात्रियों की माने तो इलोम ने दरवाजा खोलने की कोशिश उस समय की जब जब वो कथित तौर पर परेशान हो रही थी. इस दौरान फ्लाइट में बैठे एक यात्री एक ने बीच में हस्तक्षेप किया तो इलोम ने उसकी जांघ काट ली और लोगों की नजरों से बचने की कोशिश करने लगी.
इसके बाद महिला पीछे की ओर चली गई जहां वो एक्ज़िट डोर की ओर “घूर रही थी.” इसी दौरान फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि या तो वो बाथरूम यूज़ करे या बैठ जाए. लेकिन वह फिर भी नहीं मानी और उसने एग्जिट डोर खोलने की कोशिश की और फिर हवाई जहाज की हिलेरी क्लिंटन एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी. जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में महिला के ऊपर केस चल रहा है. जहां महिला ने कहा क जीसस ने उससे ओहियो की उड़ान भरने को कहा था और प्लेन का दरवाज़ा खोलने को कहा था. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि महिला को क्या सजा दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इस हरकत के लिए उसपर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाया जा सकता है.