सिमरी बख्तियारपुर। अनुमंडल के मुख्य बाजार में पिछले छह दिनों से अंधेरा कायम है। दरअसल स्टेशन चौक पर स्थित ट्रांसफर्मर पिछले आंधी में जल चुका है। घटना के चौथे दिन आनन फानन में सहरसा से नया ट्रांशफर्मर मंगा कर लगाया गया जिसकी उर्म करीब 12 घंटे ही थी। परेशानी का तो आलम यह है कि लोग अब पानी तक के लिए तरह गए हैं। बिजली विभाग ने सुपौल से ट्रांसफर्मर मंगा कर अब बाजार वासियों को राहत देने की कोशिश में जुट गया है। परन्तु पिछले छह दिनों से बाजार वासी जिस तरह से अंधकार में रहने के लिए विवश हैं उससे विभाग की नाकामी और विभाग की लापरवाही जग जाहिर हो गई है। फिलहाल लोग मोमबत्ती और डिबिया के सहारे काम चला रहे हैं।