देहरादून l उत्तराखंड के नए और उनकी टीम 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। सीएम की कुर्सी संभालने के बाद सबसे पहले सीएम धामी ने बेरोजगारों को बड़ी राहत दी थी और कई पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया था जिससे बेरोजगार बैठे युवाओं ने राहत की सांस ली। वहीं युवाओं को धामी सरकार ने एक और बड़ी राहत भरी खबर दी है। जी हां बता दें कि धामी सरकार ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले, यानी अगले 6 महीनों के दौरान कुल 24 हजार पदों पर भर्ती करने का लक्ष्य रखा है जिससे युवाओं में खुशी का माहौल है। इनमें से लगभग आठ हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया एक महीने के भीतर शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि कुर्सी संभालने के बाद सीएम धामी ने युवाओं से वादा किया था कि वो उनको रोजगार देंगे।
सीएम ने कहा कि इनमें से एक-तिहाई, लगभग आठ हजार पदों पर सरकार अगले एक महीने के भीतर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगी। प्रदेश में शहरी विकास, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, विद्यालयी शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वन, ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा, पुलिस, राजस्व, उच्च शिक्षा सहित कई विभाग ऐसे हैं, जहां लंबे समय से समूह ग की भर्तियां नहीं हो पाई हैं।
सरकार ने बीते वर्ष सभी विभागों को भर्ती में तेजी लाने के निर्देश दिए थे लेकिन कोरोना के कारण इन पर लगाम लग गई लेकिन कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया और भर्ती प्रक्रिया शुरु करने की बात कही है वो भी करीबन अगले 6 महीनों में। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुख्य लक्ष्य युवाओं को रोजगार देना है। सीएम बनने के बाद से ही वो युवाओं को रोजगार देने की बात औऱ दावा करते आ रहे हैं। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया है कि वो उन्हें रोजगार मुहैया कराएंगे जिससे युवाओं का धामी सरकार पर भरोसा बढ़ गया है और सभी उम्मीद लगाएं हैं।
खबर इनपुट एजेंसी से