कानपुर l यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को कानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसान महापंचायत को लेकर विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लिया। डेप्युटी सीएम ने किसान महापंचायत को विपक्षी पार्टियों की साजिश बताते हुए एक नाटक करार दिया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जैसे शाहिन बाग का नाटक करके कामयाबी नहीं मिली थी। उसी प्रकार किसान आंदोलन का नाटक करके कामयाबी नहीं मिलेगी।
डेप्युटी सीएम ने कहा कि किसान बीजेपी के साथ हैं। एसपी, बीएसपी, कांग्रेस और लोकदल जैसे राजनीतिक पार्टियों ने किसान का रूप धारण करके यह बताने की कोशिश की है कि हम ही किसान हैं। मैं राजनीतिक दलों से यही कहूंगा कि यदि उनके अंदर हिम्मत है तो 2022 का विधानसभा चुनाव आने वाला है। सभी दल जनता की अदालत में आएं। हम लोग सभी दलों को 2019 का चुनाव हरा चुके हैं। 2022 के चुनाव में भी यूपी में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
खबर इनपुट एजेंसी से