नई दिल्ली। WhatsApp सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप में वैसे तो कई फीचर्स हैं जो हमारे काम आते हैं। लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो हमें पता नहीं होती हैं। क्या आप जानते हैं कि अगर आपके किसी दोस्त ने आपको मैसेज करके उसे डिलीट कर दिया है तो आप उसे कैसे देख सकते हैं। WhatsApp ने तो फिलहाल ऐसा कोई फीचर पेश नहीं किया है लेकिन एक ऐप के जरिए ऐसा संभव है। आइए जानते हैं कैसे।
कई बार होता है कि WhatsApp पर कोई व्यक्ति आपको मैसेज भेजता है और वो उसे डिलीट कर देता है। ऐसे में आपको यह पता नहीं चल पाता है कि आपको क्या मैसेज किया गया है। बस चैट बॉक्स में लिखा दिखता है This message was deleted. तो चलिए जानते हैं कि आप डिलीट हुए मैसेज को कैसे देख सकते हैं।
कैसे पढ़ें WhatsApp पर डिलीट हुआ मैसेज:
- एक तरीका है जिससे आप डिलीट हुए मैसेज को भी देख सकते हैं। इस ऐप का नाम है WhatsRemoved+ और आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है। फिर जो भी परमीशन मांगी जा रही हैं उसे Allow कर दें।
- अब आपको WhatsRemoved+ ऐप को ओपन करना होगा। फिर उस ऐप को सेलेक्ट करना होगा जिसके मैसेज आप देखना चाहते हैं। यहां पर आपको WhatsApp को चुनना होगा।
- अब एक पॉप-अप आएगा उसमें Yes पर टैप कर दें। फिर इसके बाद आपको वो सभी मैसेजेज यहां मिलेंगे जिन्हें WhatsApp पर भेजकर डिलीट कर दिया गया है।