नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला जज की इंस्टाग्राम पर महाराष्ट्र के एक युवक से दोस्ती हुई. युवक ने भी खुद को जज बताया. दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई. फिर शुरू हुआ मुलाकातों का सिलसिला. इस बीच महिला जज को उसकी असलियत पता चल गई तो उसने युवक से दोस्ती तोड़ दी. लेकिन यह बात युवक बर्दाश्त न कर पाया. वो महिला जज को धमकाने लगा. साथ ही उसके अश्लील वीडियो भी उसने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए हैं.
महिला जज की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जज की मां ने रिपोर्ट में बताया- कुछ समय पूर्व उनकी बेटी की इंस्टाग्राम आईडी पर हिमांशु नाम के युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. आरोपी ने खुद को सिविल जज लिखा हुआ था. 14 दिसंबर को उसने बताया कि वह हैदराबाद में बड़ा बिजनेसमैन है. बेटी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा.
उसने उनकी बेटी का बायोडाटा मांगा. जिसके बाद उन्होंने बायोडाटा WhatsApp पर भेज दिया. इसके बाद आरोपी ने उनकी बेटी को हैदराबाद और मुंबई आने के लिए कहा. आरोपी ने अपने व्यवसाय से संबंधित कागजात और वीडियो भेजे. 21 दिसंबर 2024 को उसने अपना बायोडाटा भेजा, जिस पर हिमालय मारुति देवकते नाम अंकित था.
परिजनों को साथ नहीं लाया
महिला जज की मां के मुताबिक- आरोपी ने तब बताया कि हिमांशु व हिमालय दोनों ही उसके नाम हैं. 27 दिसंबर को मिलान के लिए कुंडली मांगी. 28 दिसंबर को बेटी को वीडियो कॉल करके बोला, वह मेरठ आ रहा है. 29 दिसंबर की रात 8:30 बजे बेटी को कॉल करके बताया कि वह मेरठ आ गया है. बेटी उससे मिलने गई तो उसके माता-पिता साथ नहीं थे. इस कारण उनकी बेटी उससे कैफे में मिली. वहां पर हिमांशु ने बेटी की फोटो खींची कि अपने माता-पिता को भेजेगा. 30 दिसंबर को हिमांशु ने अपने माता-पिता के आने की बात कहकर उनकी बेटी को दिल्ली बुलाया.
घर भी आ धमका आरोपी
परिजनों की अनुमति लेकर उनकी बेटी उसके माता-पिता से मिलने चली गई. कनॉट प्लेस में एक कैफे पर पहुंची तो वहां केवल हिमांशु था. काफी देर इंतजार करने के बाद भी उसके माता-पिता नहीं आए तो वह अपनी गाड़ी से उसे यूपी सदन छोड़ने जाने लगा. यूपी सदन पहुंचकर उनकी बेटी ने शादी से मना कर दिया तो आरोपी र्दुव्यवहार करने लगा.
उनकी बेटी किसी तरह यूपी सदन के अंदर कमरे में चली गई, कुछ देर बाद आरोपी के जाने पर उनकी बेटी ने टैक्सी मंगाई और अपने आवास पर आ गई. इसके बाद 31 दिसंबर को रात साढ़े आठ बजे हिमांशु उनके घर आ गया. जब बेटी ने उसे वहां से जाने को कहा तो वो उसे धमकाने लगा. धमकी दी कि उसके राजनेता और अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं. यदि उसके साथ महाराष्ट्र नहीं चली तो उठवा लेगा। काफी हंगामा करने के बाद आरोपी चला गया.
जज की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.