इंदौर. इंदौर में एक परिवार ने बेटी के प्रेमी की पीट पीट कर हत्या कर दी. उसका शव तीन दिन बाद नाले के किनारे पड़ा मिला. परिवार वालों ने लड़की के साथ प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. वो लड़के को घसीट कर खेत में ले गए और तब तक मारते रहे जब तक उसका दम नहीं निकल गया. सभी आरोपी फरार हैं.
मंगलवार सुबह मालाखेड़ी नाले के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला. उसकी शिनाख्त विनोद चौहान के तौर पर हुई जो बड़िया कीमा गांव का रहने वाला था. शनिवार रात ही परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. शव पर बिजली के तार से गला घोंटने और शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं. विनोद मजदूरी करता था. पुलिस ने इलाके के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि विनोद का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. 2 दिन पूर्व ही परिवार के लोगों ने युवती को विनोद के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और वो ही उसे घसीट कर खेत ले गए थे.
तार से गला घोंटा फिर पीट पीट कर मारा
जानकारी मिली है कि शनिवार को युवती और युवक को आपत्तिजनक हालत में परिवार के सदस्यों ने देखा तो मौके पर विवाद होने लगा. परिवार के सदस्यों ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी. युवती तो मौका पाकर भाग गई, लेकिन युवक उनके चंगुल में फंस गया. परिवार के लोग विनोद को बांध कर अपने साथ एक सूनसान इलाके में ले गए. वहां उसकी जमकर पिटाई की और तार से गला घोंट दिया. उसके बाद शव फेंक कर भाग गए.
प्रेमिका ने दी थी खबर
जब विनोद घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया. इस बीच शनिवार को ही उसकी प्रेमिका ने विनोद के परिवार को फोन पर खबर दी कि वह विनोद को ढूंढ लें, उसके परिवारवाले विनोद को मार डालेंगे. खबर सुनते ही विनोद के घर वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आसपास के इलाके में सर्चिंग शुरू की. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसके तीन दिन बाद आज नाले के पास से विनोद का शव पुलिस ने बरामद किया.
प्रेमिका ने दिया बयान
पुलिस को जब सफलता नहीं मिली तो डॉग स्क्वाड की मदद ली और शव तक पहुंच गई, शव की शिनाख्त करवाने पर उसकी पहचान विनोद के तौर पर हुई. शव लगभग दो दिन पुराना लग रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया. इस मामले में प्रेमिका ने अपने परिवारवालों के खिलाफ बयान दिया है जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या के आरोपी उसके परिवारवालों की तलाश शुरू कर दी है.