राजस्थान के झालावाड़ जिले में 19 साल की युवती का अपहरण और अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 11 जून की हैं। बताया जा रहा है कि युवती के चिल्लाने पर गैंगरेप के आरोपी बीच सड़क युवती को छोड़कर भागे थे। इस मामले में डग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर गैंगरेप करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवती के 164 के बयान करवाए हैं।
युवती ने 12 जून को मामला करवाया था दर्ज
डग थाना पुलिस के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म के चारों आरोपी ईश्वर सिंह,बालू सिंह,मेहरबान सिंह,और गोविंद सिंह को संभावित स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन मीणा ने बताया कि 12 जून को डग थाना क्षेत्र की ग्रामीण 19 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई की। युवती अपने गांव से डग पैदल आ रही थी, इस दौरान पिपलिया खुर्द निवासी ईश्वर सिंह उसकी बाइक लेकर पीछे- पीछे आया। गाड़ी रोककर अपहरण करके उसे जंगल में ले गया था, जहां उसके साथ ईश्वर सिंह ने दुष्कर्म किया।
बार-बारी किया जाता रहा दुष्कर्म
इसके बाद ईश्वर सिंह ने अपने 2 साथियों बालू और मेहरबान सिंह को भी बुलाया। उन्होंने ने युवती के साथ बड़ी निर्दयता के साथ बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। यहां के बाद तीनों आरोपी युवती को बाइक पर बैठाकर घाटी रोड पर ले गए। जहां एक सुनसान कुंए पर फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद मेहरबान सिंह अपने गांव चला गया और बालू सिंह व ईश्वर सिंह दोनों उस युवती को बाइक पर बैठाकर भवानीमंडी की तरफ ले गए। जंहा चौथे आरोपी पगारिया थाने के गांव सालरिया निवासी गोविंद सिंह ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
युवती चिल्लाई, तो भागे आरोपी
पुलिस ने बताया कि इसके बाद ईश्वर सिंह व बालू सिंह युवती को भवानीमंडी की तरफ ले गए, यहां दोनों आरोपियों में झगड़ा होने लगा। युवती के साथ मारपीट की और फिर युवती को वापिस डग छोड़ने आने लगे, तो रास्ते में हरनावदा तिराहे के पास गाड़ी रोककर फिर आरोपियों ने दुष्कर्म का प्रयास किया, जिस पर युवती चिल्लाई, तो एक ओमनी वेन कार युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर रुक गई और उसमें से 2 लोग उतरे। जिन्हें देखकर अपहरणकर्ता व गैंगरेप के दोनों आरोपी युवती को वहीं छोड़कर भाग खड़े गए।
खबर इनपुट एजेंसी से