नोएडा: अपराध की यह कथा बिल्कुल फिल्मी है। ऐसी कि गुत्थी जब सुलझी तो पुलिस भी हैरान रह गई। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ही मर्डर केस का चौंकाने वाला खुलासा किया। इस क्राइम स्टोरी की विलन है दादरी की पायल भाटी और उसका बॉयफ्रेंड। कुछ समय पहले पायल के माता-पिता ने सूइसाइड कर लिया था, जिसका वह बदला लेना चाहती थी। पायल ने क्राइम डॉक्युमेंटरी ‘कबूल है’ देखकर एक ऐसी साजिश रची, जो अब हर किसी का दिमाग घुमा रही है। पायल के बदले की इस आग की भेंट चढ़ी ग्रेटर नोएडा के बिसरख की रहने वाली हेमा चौधरी। कैसे अपनी ‘तेरहवीं’ के बाद जिंदा हो गई पायल, पढ़िए यह पूरी क्राइम स्टोरी…
बदला लेने के लिए खौफनाक साजिश
बदले की आग में कोई किसी भी हद तक जा सकता है। इस बात का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि दादरी की रहने वाली युवती ने अपने माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए चार लोगों की हत्या की साजिश रची खुद न फंसे इसके लिए प्रेमी संग मिलकर पहले घर में अपनी जैसी युवती की हत्या की। पहचान छुपाने के लिए युवती के चेहरे पर गर्म तेल डाल दिया। इसके बाद सूइसाइड नोट लिखकर प्रेमी संग फरार हो गई। मोबाइल कॉल डिटेल ने सचाई सामने ला दी। पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
नस काटकर की हेमा की हत्या
पुलिस के मुताबिक, दादरी के बड़पुरा गांव की रहने वाली पायल भाटी के भाई अरुण की शादी करवाने वाले सुनील (बुआ का लड़का) ने पांच लाख रुपये उसके माता-पिता को उधार दिए थे। यह रकम वह चुका नहीं पा रहे थे। इस वजह से मई में आत्महत्या कर ली थी। पायल का मानना है कि बुआ का लड़का सुनील, भाभी स्वाति व भाभी के दो भाई कौशिंद्र व गोलू की वजह से उसके माता-पिता ने जान दी है। पायल इन चारों की हत्या करना चाहती थी। इसके लिए उसने खुद की मौत का ड्रामा किया और बॉयफ्रेंड अजय ठाकुर को अपने साथ शामिल किया। चारों की हत्या करने के लिए पायल ने तमंचा व 10 कारतूस खरीद लिए थे। हत्या का आरोप उस पर न आए इसके लिए उसने प्रेमी अजय ठाकुर से खुद की कद काठी से मिलती जुलती युवती हेमा चौधरी का गौड़ सिटी मॉल के सामने से अपहरण करवाया। हेमा गौड़ सिटी स्थित एक शोरूम में नौकरी करती थी। घर पर हेमा चौधरी की हाथ की नस काटकर हत्या कर दी। परिवार के लोग पहचान न सके, इस वजह से हेमा के चेहरे पर सरसों का गर्म तेल डाल दिया। इसके बाद प्रेमी के साथ फरार हो गई।
सुसाइड नोट देखकर घरवालों ने कर दी तेरहवीं
खुद की मौत का ड्रामा करने वाली पायल ने हेमा की हत्या करने के बाद घटनास्थल पर एक सूइसाइड नोट लिखकर छोड़ दिया। सूइसाइड नोट में आरोपी ने लिखा कि मैं पायल भाटी घर में पूड़ी छानते दौरान गर्म तेल गिरने से बुरी तरह से जल गई हूं। मुझे समाज में कोई पसंद नहीं करेगा, इस वजह से मैं हाथ की नस काटकर अपनी जान दे रही हूं। सूइसाइड नोट के आधार पर शव को पायल का मानकर घरवालों ने अंतिम संस्कार किया और 21 नवंबर को तेरहवीं भी कर दी। 12 नवंबर की रात हेमा की हत्या करने के बाद आरोपी पायल व उसका प्रेमी अजय बुलंदशहर के भूण चौराहे के पास स्थित भीमा कॉलोनी में जाकर किराये पर रहने लगे। दोनों ने 19 नवंबर को मंदिर में शादी कर ली। अजय दो बच्चों का पिता है।
हेमा 12 नवंबर को हुई थी लापता
हेमा गौड़ सिटी स्थित एक शोरूम में नौकरी करती थी। 12 नवंबर की रात वह लापता हो गई थी। मूल रूप से हाथरस की रहने वाली थी। वह ग्रेनो वेस्ट में सोसायटी में किराये पर रह रही थी। परिवार ने बिसरख कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। पिछले 18 दिन से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।