हरिद्वार l जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां शनिवार को जब हरिद्वार वीआईपी घाट पहुंची तो कई नेता श्रद्धाजंलि देने के लिए मौजूद रहे। सभी ने जनरल रावत के निधन को अपूरणीय क्षति बताया।
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने जो बीड़ा उठाया था सरकार उसको जरूर पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत का इस तरह अचानक चले जाने से देश की अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि वो हमारे आइकॉन हैं, युवाओं को भी उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनरल रावत की दोनों बेटियां बहादुर हैं। इस विषम परिस्थितियों में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनके गृह क्षेत्र में बनने वाली सड़क के लिए धनराशि पूर्व में स्वीकृत हो चुकी है। लेकिन किसी विवाद के कारण सड़क कार्य नहीं हो पाया, विवाद के हटते ही सड़क का काम होने की बात पूर्व मुख्यमंत्री ने कही। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी अस्थि विसजृन स्थल पर पहुंचकर अपनी श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत के हर सपने को हमारी सरकार साकार करने का काम करेगी।
खबर इनपुट एजेंसी से