शहडोल : टमाटर की कीमतों में दिनोंदिन उछाल आ रहा है। कई शहरों में ढाई सौ रुपए किलो तक टमाटर मिल रहा है। सोशल मीडिया पर टमाटर को लेकर कई तरह के मीम्स बन रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के शहडोल में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, टमाटर की वजह से एक पत्नी अपने पति से नाराज हो गई। पत्नी का गुस्सा इस कदर बढ़ा कि वह अपने बच्चे को लेकर घर छोड़कर चली गई। पत्नी के घर से जाने के बाद पति पुलिस के पास पहुंचा।
शहडोल में पति-पत्नी मिलकर एक ढाबा चलाते हैं। संदीप नाम के शख्स ने सब्जी बनाते समय उसमें दो टमाटर डाल दिए। इसे देखकर संदीप की पत्नी आरती भड़क गई। गुस्से में आकर वह घर छोड़कर चली गई। संदीप ने इसके बाद नाराज पत्नी को मनाने की भी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। अंत में संदीप ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी पीड़ा सुनाई। यह धनपुरी थाना क्षेत्र का मामला है।
पति की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने नाराज पत्नी को थाने बुलाया। इस दौरान संदीप को भी पुलिस स्टेशन बुलाया गया। महिला पुलिसकर्मियों ने आरती को समझाया और वापस से पति के साथ रहने को कहा। टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नाराज पत्नी का दिल जीतने के लिए संदीप ने आरती को आधा किलो टमाटर भी दिया। साथ ही संदीप ने पुलिसवालों के सामने आरती से यह वादा किया कि वह उससे पूछे बगैर सब्जी में टमाटर नहीं डालेगा। पुलिस के समझाने के बाद और संदीप के वादे व टमाटर वाले गिफ्ट के बाद नाराज आरती मान गई। दोनों के बीच अब सुलह हो गई है।
गौरतलब है कि देश के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश के चलते टमाटर और कई हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। टमाटर को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को पुलिस ने सुलझा दिया है। आधा किलो टमाटर गिफ्ट देकर पति ने अपनी पत्नी को मना लिया है।