सिंगरौली। एक तांत्रिक पति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर शव को घर के अंदर पूजा पाठ वाले कमरे में ही दफन कर फरार हो गया। यह घटना मंगलवार-बुधवार की आधी रात की बतायी जा रही है। घटना की खबर सुबह मिलते ही बसौड़ा गांव के छीपा टोला में सनसनी फैल गयी। घटना की खबर मिलते ही सासन चौकी प्रभारी भीपेन्द्र पाठक हमराह के साथ स्थल पहुंच तफ्तीश करते हुए पुलिस कप्तान, टीआई सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। जहां घटना स्थल का जायजा लेने एसपी, एएसपी, टीआई पहुंचे थे।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली बैढऩ अंतर्गत पुलिस चौकी सासन के बसौड़ा गांव स्थित छीपा टोला निवासी एक 45 वर्षीय महिला बिट्टी केवट को उसी के पति आरोपी बृजेश केवट पिता स्व. धनेश्वर केवट उम्र 50 वर्ष ने मंगलवार-बुधवार की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच अपने पूजा पाठ वाले कमरे में धारदार हथियार से गला रेतकर बलि चढ़ाकर उसके शव को वहीं दफन कर फरार हो गया। इस वारदात को मृतक के सबसे छोटे पुत्र मनोज केवट उम्र 18 वर्ष ने अपने नजरों से देखकर विचलित होकर भागने लगा। उसे डर लगा कि कहीं उसके बहसी पिता बलि न चढ़ा दें।
पुलिस के अनुसार आरोपी का पुत्र मनोज ने इस नजारे को देख शोर मचाते हुए भाग खड़ा हुआ। शोर-शराबे को सुन कमरे में सो रहे आरोपी के दूसरा पुत्र भी बाहर आया और नजारे को देख घर से भाग गया और कुछ दूरी पर वह अचेत हो गया। सुबह जैसे ही घटना की खबर मिली चौकी प्रभारी भीपेन्द्र पाठक वारदात स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस कप्तान वीरेन्द्र सिंह, एएसपी प्रदीप शेण्डे, सीएसपी देवेश पाठक व टीआई अरूण पाण्डेय को वाकिफ कराया। घटना स्थल पर पुलिस कप्तान अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ स्थल का मुआयना कर इस दौरान एफएसएल टीम के साथ-साथ नायब तहसीलदार दिव्या सिंह मौजूद थीं। सासन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादिव की धारा 302 व 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
आरोपी की तलाश में जुटीं पुलिस की तीन टीमें
पत्नी की हत्या कर फरार होने वाले निर्दयी आरोपी की तलाश के लिए पुलिस कप्तान वीरेन्द्र सिंह ने तीन अलग-अलग टीमें नियुक्त किया है। सूत्रों के मुताबिक सासन चौकी के अलावा खुटार एवं बंधौरा चौकी समेत कुल 40 से अधिक पुलिस जवान व एसएफ के जवान तलाश में लगे हुए हैं। आस-पास के जंगलों में आरोपी की सर्चिंग जारी है। फिलहाल आरोपी अभी तक पुलिस के पकड़ से दूर है।
आरोपी ने कई बकरों को भी मार डाला
सूत्रों के मुताबिक आरोपी ढोंगी, पाखंडी, तांत्रिक व ओझा बृजेश केवट हमेशा पूजा पाठ में लिप्त रहता था और अंध विश्वास पाल रखा था। चर्चाओं के अनुसार वह दो दिन पहले बकरे को काटकर पूजा पाठ किया था। हालांकि बकरों का पूजा पाठ करना उसका पहली दफा कुकृत नहीं था। इसके पहले वह कई बार बकरों को भी मार चुका है। वह केवल अंध विश्वास में ज्यादा भरोसा कर रहा था। अभी तक कोई सपने में भी यह नहीं सोचा था कि वह अपनी पत्नी की निर्दयी व क्रूर होकर इस तरह का दुस्साहस भरा कदम उठायेगा।