नई दिल्ली : लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ गंभीर आपराधिक श्रेणी में आता है. ये हर देश का कानून है और इस अपराध के लिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाती है. आपने ऐसे बहुत से मामले देखे और सुने होंगे, जिसमें छेड़छाड़ के अपराधियों को कोर्ट ने सजा सुनाई है, लेकिन आजकल इटली का एक मामला काफी चर्चा में है, जिसे लेकर वहां बवाल भी मचा हुआ है. दरअसल, एक जज ने 10 सेकंड तक लड़की के साथ ‘गंदी हरकत’ करने को अपराध न मानते हुए दोषी को बाइज्जत बरी कर दिया है. अब जज के इस अजीबोगरीब फैसले को लेकर इतना हंगामा मचा है कि सोशल मीडिया पर भी ये मामला ट्रेंड में चल रहा है.
ये हैरान करने वाला मामला पिछले साल अप्रैल का है. स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला कुछ यूं है कि हाई स्कूल में पढ़ने वाली एक 17 साल की लड़की क्लास के लिए जा रही थी, तभी स्कूल में ही काम करने वाले एक बुजुर्ग केयरटेकर ने उसके साथ बेहद ही गंदा काम किया. बुजुर्ग ने न सिर्फ उसकी पैंट नीचे खींचने की कोशिश की बल्कि उसके अंडरवियर को भी पकड़ा. इतना सब करने के बाद उसने ये कहकर बचने की कोशिश की कि वह तो सिर्फ मजाक कर रहा था. हालांकि इस मामले को लेकर पीड़ित लड़की ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा.
जज ने सुनाया अजीब फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने मान लिया कि उसने लड़की को छुआ था, लेकिन साथ ही उसने ये भी कहा कि वह ऐसा मजाक में कर रहा था. हालांकि पीड़िता के वकील ने केयरटेकर की हरकत को अपराध बताते हुए जज से मां की कि उसे साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई जाए, लेकिन जज ने अपना अलग ही फैसला सुनाया, जो कि बेहद ही अजीबोगरीब था. जज ने कहा कि अपराध 10 सेकंड से भी कम समय तक हुआ, जो कि अपराध के मानदंडों को पूरा नहीं करता, इसलिए आरोपी को रिहा किया जाता है.
लोग कर रहे फैसले का विरोध
अब कोर्ट ने तो ये फैसला सुना दिया, लेकिन इटली के लोगों को ये फैसला नामंजूर था. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक मुहिम चली और लोगों ने 10-10 सेकंड के वीडियोज शेयर करने शुरू कर दिए. मुहिम में शामिल होने वालों में कई एक्टर्स और जानी-मानी हस्तियां भी हैं.