रायपुर। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान दिया है। चरण दास महंत ने कहा कि हम सबको लाठी मारने वाला संरक्षक चाहिए। ऐसा आदमी चाहिए जो नरेन्द्र मोदी का मूड़ (सिर) फोड़ सके। यह काम आपके नेता कर सकते हैं। चरण दास महंत एक जनसभा में कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल को वोट देने की अपील कर रहे थे। महंत के विवादित बयान पर भाजपा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता इन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी।
राजनांदगांव में मंगलवार को जनसभा में चरण दास महंत ने कहा- हमें लाठी धर के मारने वाला एक संरक्षक चाहिए। नरेन्द्र मोदी के खिलाफ यदि कोई लाठी धर के खड़ा हो सकता है तो वह आपके सांसद खड़े हो सकते हैं। बाकी सीधे हैं। देवेंद्र (देवेन्द्र यादव) भी खड़ा हो सकता है। शिव (शिवकुमार डहरिया) लाठी नहीं पकड़ सकते। वह गाली दे सकते हैं। हमें लाठी धरने वाला आदमी चाहिए। हमें नरेन्द्र मोदी का मूड़ फोड़ने वाला आदमी चाहिए। यहां तक कि उन्हें रात दिन तंग कर के चीन भेजने वाला आदमी चाहिए।
बताया जाता है कि यह जनसभा राजनांदगांव जिलाधिकारी कार्यालय में बघेल की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद की गई थी। कांग्रेस नेता चरण दास महंत के इस विवादित बयान पर विवाद पैदा हो गया है। भाजपा नेताओं ने उन पर हमला बोला है। भाजपा के छत्तीसगढ़ मामलों के पार्टी प्रभारी नितिन नबीन ने इस बयान को अशोभनीय बताते हुए कहा- मैं भी हूं मोदी का परिवार हूं। कांग्रेस के नेताओं को पहले मुझे लाठी मारनी चाहिए।
The Congress is getting desperate. Unable to win people’s mandate, their leaders are now advocating violence against Prime Minister Modi. Latest to join the league is @DrCharandas, influential Congress leader from Chattisgarh, who has been the Speaker, former MP, Union Minister… pic.twitter.com/FpDN4vrAQb
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 3, 2024
नबीन ने कहा- कांग्रेस के लोग जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं जनता उसे देख रही है। जनता कांग्रेस पार्टी के मुंह पर तमाचा जड़ेगी। पहले भी कांग्रेस नेताओं ने इसी तरह मोदी पर अभद्र बयान दिए थे। जनता ने हर बार ऐसी अभद्रताओं का जवाब दिया है। इस बार भी जनता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जवाब देगी। देश के हर शख्स ने नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। वहीं सूत्रों की मानें तो भाजपा चुनाव आयोग में इस बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराएगी।