नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर गृहमंत्री अमित शाह ने तीखा हमला बोला है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी की एंट्री के पार पार्टी का बर्ताव बदल गया है, उनके आने के बाद से राजनीति का स्तर नीचे आ गया है।
अमित शाह ने कहा कि संसद में बहस नहीं होती है। विवादित अध्यादेश और मुद्दों पर फिर चाहे वो आर्टिकल 370 हो, सीएए हो मैंने हर सवाल का जवाब दिया है जो मुझसे पूछा गया, लेकिन मुझे इस बात की तकलीफ होती है कि संसद में चर्चा नहीं होती है, सदन का सही तरह से इस्तेमाल नहीं होता।
मैंने कभी नहीं देखा कि जब प्रधानमंत्री सदन में चेयर को संबोधित करते हुए बयान दे रहे हैं और विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा हो। यह दर्शाता है कि ये लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था और पीएम मोदी का सम्मान नहीं करते हैं। नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं, लोगों ने उन्हें चुना है इसलिए वो इस पद पर हैं, लेकिन ये लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था और पीएम मोदी का सम्मान नहीं करते हैं।
शाह ने कहा कि जो भी राजनीतिक में बेहतर विचार और सोच के साथ आता है देश उसका स्वागत करता है। लेकिन जहां तक कांग्रेस के सांसद के सदन से निष्कासन की बात है, वह कोर्ट की व्यवस्था के तहत हुआ था। अगर कोर्ट उन्हें सजा देता है तो क्या उन्हे विशेष अधिकार मिलना चाहिए। जिस दिन कोर्ट ने उनका निलंबन वापस लिया उसके अगले दिन वो सदन में आ गए। यही कानून है जोकि सबके लिए एक है।
गौर करने वाली बात है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग जारी है। पिछले कुछ दिनों में एक तरफ जहां राहुल गांधी पीएम मोदी पर सीधा हमला कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पीएम मोदी राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनके बयानों का मजाक उड़ा रहे हैं।