आगरा l बंदरों के उत्पात की खबरें तो आए दिन आप सुनते होंगे. किसी का रुपयों से भरा बैग छीनकर पेड़ पर चढ़ जाना हो, या किसी के हाथ से सामान छीन लेना हो. ऐसी खबरें सुनने को मिलती ही रहती हैं. कुछ ऐसी ही घटना आगरा में हुई जहां एक बंदर महिला के हाथ से डेढ़ लाख रुपये की कीमत का सोने का हार लेकर भाग गया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल ममला आगरा के चौबी जी का फाटक में सर्राफा बाजार है. एक महिला ज्वैलरी खरीदने के लिए पहुंची. उन्हें सोने का हार पसंद आ गया, हार की कीमत डेढ लाख रुपये थे. सर्राफा कारोबारी ने उन्हें एक बैग में हार रखकर दे दिया. हार को लेकर दुकान से बाहर निकलीं.
हार का बैग लेकर भाग गया बंदर
महिला डेढ लाख का हार बैग में रखकर दुकान के बाहर निकली ही थी कि इसी बीच एक बंदर आ गया और हार का बैग लेकर भाग गया. महिला चीखने चिल्लाने लगी, चौबेजी का फाटक के कारोबारी और राहगीर आ गए. बंदर के पेड पर बैठा हुआ था, उससे बैग लेने के प्रयास किए गए तो बंदर दुकानों की छत पर भाग गया.
बंदर को केला, फ्रूटी का लालच दिया लेकिन बैग नहीं छोड़ा
बंदर से बैग लेने के लिए केला, फ्रूटी का लालच दिया लेकिन बंदर ने बैग नहीं छोड़ा. लोगों को डर था कि कहीं बंदर बैग न फाड दे, इससे सोने का गिर सकता है, इसके बाद मिलना मुश्किल होगा. लोग करीब एक घंटे तक प्रयास करते रहे. ट
एक घंटे बाद बंदर ने छोड़ा हार
चौबेजी का फाटक के कारोबारी, स्थानीय लोग और जिस महिला का हार था वे बंदर के आगे पीछे दौड लगाते रहे. करीब एक घंटे बाद बंदर ने केला खाने का प्रयास किया और बैग छूट कर नीचे गिर गया. बैग में हार रखा हुआ था, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
खबर इनपुट एजेन्सी से