नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का यह सीजन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए आखिरी हो सकता है। हो सकता है कि माही इस सीजन के बाद कभी येलो जर्सी में खेलते नजर ही न आए। वैसे भी थाला इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी पहले ही संन्यास ले चुके हैं और साल भर में सिर्फ दो महीने आईपीएल के दौरान ही क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स हर हाल में अपने कप्तान को एक सम्मानजनकर विदाई देना चाहेगा। खुद धोनी भी अपने इस आखिरी टास्क को ताउम्र याद रखना चाहेंगे। मगर क्या वाकई में टीम इस बार चैंपियन बन पाएगी। मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स को खरीदना कितना फायदेमंद होगा। टीम की ताकत और कमजोरी क्या-क्या हैं और कैसे दिखती है सीएसके की परपेक्ट प्लेइंग इलेवन?
बैटिंग लाइनअप है या ग्रेट वॉल ऑफ चाइना?
कागजों में तो चेन्नई सुपरकिंग्स के पास भयंकर बल्लेबाज हैं। बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, मोइन अली, शिवम दुबे और मिचेल सैंटनर जैसे कतई खतरनाक ऑलराउंडर्स हैं, जो टीम का बेलैंस देते हैं। आठवें नंबर पर आकर दीपक चाहर भी बढ़िया बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस सीजन में आप धोनी को नंबर चार या पांच पर बैटिंग करते देख सकते हैं, क्योकि नीचे फिनिशर्स की कोई कमी नहीं है। टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से बेन स्टोक्स या डेवॉन कॉनवे में से कोई एक रुतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करेंगे।
चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वॉड
एमएस धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथिथा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिद्धू, मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा
बोलिंग चेन्नई की सबसे बड़ी कमजोरी
बल्लेबाज और ऑलराउंडर्स की तरह बोलिंग डिपार्टमेंट उतना मजबूत नजर नहीं आता। भारतीय पेसर मुकेश चौधरी इंजर्ड हैं। दीपक चाहर की फिटनेस भी सवालों के घेरे में रही है। वह लगातार फिट-अनफिट चल रहे हैं। रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे बैटिंग के साथ-साथ बोलिंग में योगदान दे सकते हैं, लेकिन महीश तिक्षणा, मथिथा पथिराना जैसे विकल्प कितने कारगर होंगे, ये कहना मुश्किल है। तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे का इस्तेमाल कैसे और कब होता है ये भी देखने वाली बात होगी।