बार्सीलोना: ब्रिटेन से स्पेन के इबिजा द्वीप पर जा रहे इजीजेट के विमान के टाइलट में एक कपल को यौन संबंध बनाते हुए पकड़ा गया है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 8 सितंबर की है। इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद विमान के अधिकारियों ने कपल को प्लेन से उतार दिया। कपल के संबंध बनाने का वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान के नर्वस कर्मचारी दरवाजे के बाहर इंतजार कर रहे हैं।
— aney stokes (@VideosIrish) September 10, 2023
बाद में जब किसी तरह से दरवाजा खुला तो यह कपल आपत्तिजनक हालत में था। हालांकि कपल ने तत्काल दरवाजे को बंद कर लिया। इस दौरान प्लेन में सवार अन्य यात्री आश्चर्य में चिल्लाने लगे। एक महिला ने कहा, ‘ओ माई गॉड’। उस महिला ने अपने दोस्तों से पूछा कि क्या उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाया है या नहीं। कपल के आपत्तिजनक हालत में दिखने के बाद प्लेन पर तैनात एयर होस्टेस और अन्य कर्मचारी बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे। वे समझ ही नहीं पा रहे थे कि उन्हें कैसे प्रतिक्रिया देनी है।
इस घटना के वीडियो पर सोशल मीडिया में कई मजेदार ट्वीट किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस विमान के अंदर कोई इजी हो गया।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्यों वयस्क लोग इस कपल को देखकर हंस रहे हैं, ऐसे चिल्ला रहे हैं जैसे उन्होंने यौन संबंध के बारे में सुना ही नहीं है।’ वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आशा करता हूं कि यह पायलट नहीं होंगे।’ इस बीच इजीजेट के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है और कहा कि यह विमान ब्रिटेन के लूटोन से स्पेन के इबिजा जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस को बुलाया गया और विमान के इबिजा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जांच शुरू की गई।