ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवाकर न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तनी टीम पांच टी20 मैचों की सीरीज के लगातार तीन मुकाबले गंवा चुकी है। इसी के साथ सीरीज भी पाकिस्तान के हाथ से निकल गई है। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का यह शर्मनाक प्रदर्शन टूर्नामेंट में उसकी संभावनाओं पर कई सवाल खड़े कर रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जिन तीन मुकाबलों में पाकिस्तान की हार हुई उसकी सबसे पहली वजह उसके गेंदबाज हैं।
3 मैच में 600 से ज्यादा रन लुटाए
टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक सवालों के घेरे में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जिन तीन मैचों में पाकिस्तान की हार हुई है उसकी पूरी जिम्मेदारी गेंदबाजों की है, क्योंकि तीनों ही मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज इतने पिटे कि स्कोरबोर्ड पर रन मोल के भाव लगे। तीन मैचों में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 10.73 की इकोनॉमी से 644 रन लुटा दिए। खुद पाकिस्तानी कप्तान शाहीन अफरीदी ने दो मैचों में 10 से उपर की इकॉनोमी से रन खर्च किए हैं।
पहले टी20 में आमेर थे सबसे महंगे गेंदबाज
ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रन से मात दी थी। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226/8 का स्कोर खड़ा किया था। इस मुकाबले में आमेर जमाल सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 13.80 की इकोनॉमी से 55 रन लुटाए थे और एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला था। शाहीन अफरीदी ने भी इस मैच में 4 ओवर में 46 रन दिए थे। हालांकि उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे।
दूसरे टी20 का हाल
हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 21 रन से हरा दिया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 194 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल इस मैच में भी खूब पिटे थे। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन लुटा दिए थे और 1 विकेट मिला था। वहीं अब्बास अफरीदी ने भी 10.80 की इकोनॉमी से रन दिए थे। शाहीन अफरीदी को इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला था।
तीसरे टी20 में हारिस की जमकर हुई पिटाई
तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने एकबार फिर 200 से उपर का टारगेट पाकिस्तान को दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224/7 का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 45 रन से जीत दर्ज की। फिन एलन ने इस मैच में 62 गेंद में 137 रन की विस्फोटक पारी खेली। हारिस रऊफ सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 60 रन लुटाए और 2 विकेट चटकाए। शाहीन अफरीदी को यहां सिर्फ 1 विकेट मिला।