इंदौर : मध्य प्रदेश में एक 17 साल की लड़की ने खुद की किडनैपिंग की साजिश रच डाली। दरअसल, नाबालिग अपने बीए फर्स्ट ईयर परीक्षा में फेल हो गई। फेल होने के बाद कॉलेज छात्रा को घर पर डांट सुनने का डर सताने लगा। इसके बाद छात्रा इंदौर से उज्जैन चली गई। पुलिस ने बताया कि अपने घर से 50 किलोमीटर दूर गई लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया है। खुद की किडनैपिंग की साजिश रचने वाली छात्रा की कहानी सुन हर कोई हैरान है।
पुलिस ने बताया, नाबालिग लड़की के पिता ने शुक्रवार की रात शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का एक मंदिर के पास से अपहरण कर लिया गया है। उस वक्त वह कॉलेज से घर आ रही थी। छात्रा के पिता ने बताया कि उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन पर उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि उसका इंदौर में अपहरण कर लिया गया है। छात्रा ने बताया कि कॉलेज के एक टीचर ने उसे मंदिर के पास छोड़ा था। उसके बाद वह एक ई-रिक्शा से घर आ रही थी।
छात्रा के पिता ने बताया कि रिक्शा चालक उनकी बेटी को एक सुनसान जगह ले गया। वहां ड्राइवर ने उसके मुंह पर एक कपड़ा रख दिया जिससे वह बेहोश हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि लेकिन जब उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो वहां ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया।
इंदौर में लड़की की किडनैपिंग के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई। पुलिस ने बताया कि तभी एक इनपुट मिली। पता चला कि लड़की उज्जैन के एक रेस्टोरेंट में बैठी है। दरअसल, लड़की के पिता ने जो उसकी फोटो दी थी उस फोटो से रेस्टोरेंट में बैठी लड़की मेल खाती थी। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने लड़की से पूछताछ की।
नाबालिग छात्रा को पुलिस इंदौर लेकर आई। लड़की के बैग की तलाशी की गई। बैग में इंदौर से उज्जैन जाने का एक बस टिकट मिला। साथ ही उज्जैन के जिस रेस्टोरेंट में लड़की बैठी थी वहां का एक बिल भी मिला। एक महिला पुलिसकर्मी ने छात्रा की काउंसलिंग की। पुलिस ने छात्रा को उसके परिवार को सौंप दिया है।