हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने का सिलसिला नहीं थम रहा है. ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे है. ताजा मामला जबलपुर से आया है. यहां एक शख्स ने कार्यक्रम के दौरान माँ सरस्वती पर टिप्पणी करते हुए नजर आ रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पुलिस से शिकायत कर कार्यक्रम के आयोजक और बयान देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें मध्यप्रदेश के जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के बड़ा पत्थर इलाके में 26 जनवरी के दिन संविधान पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस दौरान वक्ता के रूप में आयोजकों ने राजेंद्र कुमार गुप्ता नाम के शख्स को भी आमंत्रित किया था. अपने संबोधन के दौरान राजेंद्र कुमार गुप्ता ने माता सरस्वती को लेकर बेहद अपमानजनक और अमर्यादित टिप्पणी की है.
वीएचपी ने जताया अक्रोश
वीडियो सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता काफी अक्रोशित नजर आए. वहीं विश्व हिंदू परिषद के नेता आकाश तोमर ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ रांझी थाना पहुंचकर वीडियो की प्रति पुलिस अधिकारियों को सौंपते हुए पूरे मामले की जांच करने और दोषी शख्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा मिले वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है. वीएचपी के नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मां सरस्वती के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
वहीं पूरे मामले में उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है. इसमें विद्या की देवी मां सरस्वती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर बात कही गई है.वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी.