शिमला l विदाई के एक घंटे बाद अगर कोई दूल्हा-दुल्हन समेत पूरी बारात वापस ससुराल पहुंच जाएं हैरान हो जाना स्वभाविक है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में ऐसा ही एक दिलचस्प मामला सामने आया है. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
विदाई के एक घंटे बाद वापस लौटी बारात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंडी जिले के रोपा गांव में शादी हो रही थी. विवाह के बाद रीति-रिवाजों के साथ दुल्हन-दूल्हे विदा कर दिया गया. चूंकि शाम हो चुकी थी. इसलिए दुल्हन के जाने के बाद घर के लोग सामान समेटने में जुट गए. अभी बारात गए हुए एक घंटा भी नहीं हुआ था कि तभी हड़कंप मच गया.
दरअसल दूल्हा-दुल्हन समेत पूरी बारात फिर से ससुराल वापस आ गई थी. अचानक पूरी रात को वापस आए देखकर ससुराली कुछ समझ नहीं पाए. उन्हें लगा कि कुछ अपशकुन होने जा रहा है. उन्हें परेशान देखकर बारातियों ने उन्हें पूरी बात बताई. जिसके बाद उनकी जान में जान आई और उन्होंने फिर से बारात की आवभगत की.
सोने के इंतजाम पड़ गए कम
हालांकि इस आकस्मिक स्थिति की वजह से उनके इंतजाम अधूरे पड़ गए. लेकिन गांव-समाज के लोगों ने इस स्थिति से निपटने में उनकी मदद की. किसी ने उन्हें बारातियों को सुलाने के लिए चारपाई दी तो किसी ने गद्दे और दूसरे कपड़े दिए. जिसके चलते ससुराल के लोग अचानक आई इस स्थिति को हैंडल करने में कामयाब रहे.
दूल्हे ने बताया कि शाम के समय जब बारात ससुराल से विदा हुई तो रास्त में बल्ह के पास पहाड़ी से भूस्खलन हो गया था. जिसके वजह से पूरी सड़क बंद हो गई. उसी दौरान मौसम भी खराब हो गया और बारिश होने लगी. इसकी वजह से राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया. अंधेरा घिरने और बारिश की वजह से जब बारातियों को और कुछ रास्ता नहीं सूझा तो मजबूरी में फिर से ससुराल वापस लौटने का फैसला लिया गया.
दोबारा हुई दुल्हन की विदाई
इस दिलचस्प वाक्ये की वजह से दुल्हन के स्वागत के लिए दूल्हे के घर किया गया इंतजाम धरा रह गया. वहीं ससुराल पक्ष के लोगों को भी बारात की दो बार आवभगत करनी पड़ी. अगले दिन लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी सड़क से मलबे को हटवाकर उसे खुलवाया. जिसके बाद दोबारा से दुल्हन-दूल्हे को बारात के साथ विदा किया गया.
खबर इनपुट एजेंसी से