वाराणसी l कोरोना महामारी ने मानव जिंदगी को बदल कर रख दिया है. शायद ही किसे ने सोचा हो कि पूरे साल मास्क लगाकर घूमना होगा. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. लेकिन कोरोना ने ये सब कुछ करने पर मजबूर किया. ना सिर्फ मानव की जिंदगी बदली, बल्कि साथ में खाने-पीने का तरीका और रहन-सहन भी बदल गया. इसका एक उदाहरण वाराणसी से सामने आया. जहां एक शादी में जंक फूड को दूर रखा गया. वहीं, बारातियों का स्वागत काढ़े से किया गया.
बदल गई पूरी शादी
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शादियों में लोगों की संख्या तय कर दी गई है. साथ में कोविड 19 गाइडलाइन्स के पालन को भी मानना अनिवार्य है. ऐसे में हरत लाल चौरसिया ने शादी का पूरा स्वरूप ही बदल दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल अपने बेटे की शादी से सीखते हुए, हरत ने इस बार बारातियों के लिए खास व्यवस्था की. कोल ड्रिंक्स की जगह सभी काढ़ा दिया गया. फूल-माला की जगह मास्क और सैनिटाइजर्स से लोगों का स्वागत किया गया. साथ ही साथ लोगों ने सोशल डेस्टिंसिंग का पालन करते हुए डांस किया. बारातियों का भी कहना था कि इस दौर में काढ़ा बहुत जरूर है.