नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भर दिया है। इन सभी उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को सौंपे अपने हफनामे में अपनी कमाई और जायदाद का ब्योरा दिया है। पहले फेज के सबसे अमीर प्रत्याशियों की अगर बात करें तो इस रेस में छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ सबसे आगे हैं। बीते पांच सालों में नकुल नाथ की संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है।
छिंदवाड़ा सीट से सांसद हैं नकुल
रिपोर्टों के मुताबिक ऐसी संपत्तियां जिन पर नुकल नाथ और उनकी पत्नी दोनों का मालिकाना हक है, उसमें 8.8 फीसद की वृद्धि हुई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस केवल छिंदवाड़ा सीट ही जीत पाई थी। इस सीट पर नकुल विजयी हुए। नकुल उन 113 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्होंने पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई।
नकुल नाथ की संपत्ति 40 करोड़ रुपये बढ़ी
उनके हलफनामे के मुताबिक, पिछले पांच साल में नकुल नाथ की संपत्ति 40 करोड़ रुपये बढ़ गई है। निर्वाचन आयोग को दिए अपने नवीनतम आवेदन में नकुल नाथ ने नकदी, शेयर और बॉण्ड सहित 649.51 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 48.07 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने वाले 475 करोड़पति नेताओं की सूची में वह शीर्ष पर थे। एडीआर के अनुसार, उद्यमी नेता ने 2019 में अपने पिता के निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने के दौरान 660 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।
147.58 कैरेट के हीरे और नग
नकुलनाथ 2019 के लोकसभा चुनाव में भी देश के सबसे अमीर सांसद थे। उस वक्त चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 630 करोड़ रुपये बताई थी। जोकि इस बार बढ़कर लगभग 700 करोड़ रुपये हो गई है। नकुलनाथ की ओर से दिए गए संपत्ति विवरण के अनुसार, उनके पास 147.58 कैरेट के हीरे और नग हैं।
नकुलनाथ के पास कार नहीं
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकी एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ ने जीत दर्ज की थी। एडीआर के अनुसार, छिंदवाड़ा से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ने वाले कमल नाथ ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी हलफनामे में 134 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। नकुल नाथ अक्सर विमान का उपयोग करते हैं, लेकिन उनके हलफनामे के अनुसार उनके पास कार नहीं है। भाजपा ने नकुल नाथ के खिलाफ विवेक साहू को खड़ा किया है।
कमलनाथ के आवास में दो हेलीपैड
कांग्रेस 1952 से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर जीत का सिलसिला जारी रखे हुए है। वह सिर्फ एक बार यहां भाजपा से हारी है। इस सीट पर कमलनाथ ने रिकॉर्ड नौ बार जीत हासिल की थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में सीधी में एक चुनावी रैली में कहा था, ‘कांग्रेस के एक बड़े नेता, एक बहुत बड़े नेता… अपने घर पर एक नहीं, दो-दो हेलीकॉप्टर रखते हैं। जब वह घर लौटते हैं, तो वह हेलीकॉप्टर को सीधे अपने घर के अंदर उतारते हैं। वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।’भाजपा प्रत्याशी साहू ने भी जनसंपर्क के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने पर पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। स्थानीय लोगों के अनुसार, छिंदवाड़ा के शिकारपुर इलाके में स्थित कमलनाथ के आवासीय परिसर में दो हेलीपैड हैं।