सीहोर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के इछावर से बीजेपी विधायक करण सिंह वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक चायवाला बीच सड़क पर विधायक से अपने 30 हजार लेने की मांग कर रहा है। चायवाला विधायक को घेरकर कहता है कि 4 साल हो गए लेकिन अभी तक मेरा पैसा नहीं दिया गया है। बता दें कि करण सिंह वर्मा शिवराज सरकार में राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं। हालांकि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद बनी बीजेपी सरकार में उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिली थी।
सीहोर जिले के इछावर विधानसभा से बीजेपी विधायक करण सिंह वर्मा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम बरखेड़ी जा रहे थे। तभी बीच सड़क पर एक चाय वाले ने कुछ लोगों के साथ विधायक को घेर लिया। अपने चाय के 30 हजार रुपए मांगने लगा और विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक को खरी-खोटी सुनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्या है मामला
दरअसल, मामला 2018 के विधानसभा चुनाव का है। चुनाव के दौरान चायवाले ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई थी। जिसका बिल 30 हजार रुपए आया था और अभी तक उसके पैसे नहीं दिए गए हैं। हालांकि वायरल वीडियो में विधायक करण सिंह वर्मा स्वीकार कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि सोमवार को आना हम तुम्हारा बिल दे देंगे। ये वीडियो कब का है ये साफ नहीं हो सका है।
विधायक ने कहा- ब्लैकमेल कर रहा है युवक
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि युवा ब्लैकमेल कर रहा है। उसे दो बार पहले भी पैसे दिए, कल भी उसे 30 हजार रुपए दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि चुनावी साल इस तरह के वीडियो निकाले जा रहे है।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो इछावर विधानसभा के बरखेड़ी क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस वीडियो में जो सुनाई दे रहा है कि ये विधायक साहब है, चार साल हो गए हैं, इस गरीब के चाय के पैसे नहीं दे रहे हैं। ये चुनाव के बाद आए हैं। विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि कौन नहीं दे रहा पैसे। जिस पर युवक कहता है कि आपने पैसे नहीं दिए हैं। विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि मैंने तो दे दिए थे पैसे, कितने पैसे है? इसपर युवक बोला साहब 30 हजार रुपए हैं। वीडियो में विधायक करण सिंह वर्मा कह रहे हैं कि घर आ जाना दे दूंगा।