नई दिल्ली। कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज की सेकंड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा ने फिजिकल एजुकेशन टीचर पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। टीचर समीर राय ने छात्रा को लेटने, कपड़े उतारने जैसे अश्लील मैसेज भेजे थे। मामला सामने आने के बाद कॉलेज के स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन भी किया। कुछ ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है, जब इस टीचर ने किसी छात्रा का हैरेसमेंट किया है। एक मैसेज में छात्रा से टीचर ने कहा कि वह ‘उसके’ बाद ही पढ़ाई में छात्रा की मदद कर पाएगा।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा ने पहले कॉलेज प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी थी, लेकिन टीचर के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद विरोध प्रदर्शन हुआ। टीचर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाए जाने के बाद उसे तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल मधुमंजरी मंडल ने कहा, ”कॉलेज की छात्रा से फैकल्टी मेंबर के खिलाफ प्राप्त शिकायत के संबंध में प्राधिकरण ने संबंधित शिक्षक को कॉलेज में सेवा से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जब तक कि शासी निकाय आगे कोई निर्णय नहीं ले लेता।”
टीचर और छात्रा के कुछ वॉट्सऐप चैट भी सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि समीर ने छात्रा से कपड़े उतारने के लिए कहा था। हालांकि, कई मैसेजेस डिलीट भी कर दिए गए थे। एक जगह छात्रा टीचर से पूछती है कि उसकी वाइफ क्या करती है, इस पर वह रिप्लाई करता है कि मुझे सिर्फ तुम चाहिए। वह छात्रा से यह भी पूछता है कि क्या वह उससे प्यार करती है? इस पर छात्रा कहती हैं कि मैं आपसे एक टीचर की तरह प्यार करती हूं, आप बहुत अच्छे हैं। एक जगह टीचर छात्रा से कहता है कि मैं आपको ‘उसके’ बाद ही बीपीईडी में मदद कर सकता हूं। मैसेजेस में टीचर ने छात्रा से लेटने और कपड़े उतारने जैसे अश्लील मैसेज भी किए थे।