मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक कलियुगी शिक्षक ने गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया। अपने कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा के साथ रंगरेलियां मनाते गांव वालों ने उसे पकड़ लिया। मौके पर मौजूद भीड़ नें गुरुजी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में कई तरह की चर्चा चल रही है। आरोपी शिक्षक मुंह छिपाने के लिए छुट्टी पर चले गए हैं। मामला घोड़ासाहन के गांधीनगर इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षक राकेश कुमार झरोखर स्थित मध्य विद्यालय में पदस्थापित बताये जाते हैं जबकि किशोरी एक अन्य विद्यालय की छात्रा बतायी जा रही है। राकेश कुमार अपने आवास पर कोचिंग चलाते थे जिसमें पढ़ने के लिए छात्रा आती थी। वह आठवीं क्लास में पढ़ती है और उम्र में नाबालिग है। कुछ दिनों की पढ़ाई में ही राकेश कुमार ने नाबालिग छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। राकेश कुमार अन्य छात्र छात्राओं को पढ़ाकर छोड़ देता था जबकि उक्त छात्रा को स्पेशल क्लास के नाम पर रोक लेता था। कई दिनों तक यह सिलसिला चला तो आस पास के लोगों को शक होने लगा।
घटना पिछले 26 जून की बतायी गयी है। जानकारी के मुताबिक 26 जून को राकेश कुमार के कोचिंग से सभी विद्यार्थी चले गए थे। कमरा अंदर से बंद था। बड़ी संख्या में गांव के लोग उसके कमरे के बाहर जुट गए। लोगों ने दरवाजा खोलने के लिए कहा तो मना कर दिया। जब दरवाजा तोड़कर लोग कमरे में घुसे तो छात्रा भी वहीं मौजूद थी। दोनों को अस्त व्यस्त हालत में देखा गया। उसके बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया। लोगों ने बताया कि आरोपी टीचर लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।
कमरा खुलने के बाद आरोपी भागने लगा। भीड़ में शामिल युवक उसे खदेड़ने लगे और दौड़ा दौड़ा कर पीटा। वहां मौजूद कुछ लोगों ने पहल करके उसकी जान बचाई। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उक्त शिक्षक को पत्र देकर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। उन्होंने आरोपित शिक्षक को पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी है। स्कूल के हेडमास्टर जलंधर पटेल ने बताया कि आरोपित शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे हैं। 27 जून से 3 जुलाई तक आकस्मिक अवकाश में थे और 4 जून से वे चिकित्सा अवकाश में है।