नई दिल्ली: गुरु-शिष्य के रिश्ते को बड़ा पवित्र माना जाता है। गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है। हालांकि, कई बार शिक्षक अपने पद की गरिमा को भंग कर देते हैं। अपनी हरकतों की वजह से वो गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सामने आया है।
छात्रा को अश्लील मैसेज भेज रहा था शिक्षक
जानकारी अनुसार यहां के एक सरकारी स्कूल में पोस्टेड शिक्षक की बीते दिनों 9वीं कक्षा की छात्रा और उसने परिजनों जमकर पिटाई की। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक छात्रा को अश्लील मैसेज भेज रहा था। मना करने पर भी उसने ऐसा करना बंद नहीं किया। ऐसे में उसे सबक सिखाने के लिए उसकी पिटाई की गई है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक छात्रा और उसके परिजन स्कूल कैंपस में ही टीचर की पिटाई करते दिख रहे हैं। वे चप्पल-जूतों से शिक्षक की पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान टीचर खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। बाकी लोग ये पूरा तमाशा देख रहे हैं। फिलहाल पूरे में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। आरोपी शिक्षक की पहचान मुकेश चौरसिया के रूप में हुई है।
9वीं में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़खानी
गौरतलब है कि गुजरात के उदेपुर से भी शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ छेड़खानी किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार शहर के जाने माने स्कूल की कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ 51 साल के शिक्षन ने न सिर्फ छेड़खानी की, बल्कि उसे धमकी भी दी। इस घटना से अभिभावकों में खासा नाराजगी है। उन्होंने आरोपी टीचर के खिलाफ शख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने बच्ची को अपने पास बुलाया और उसके शरीर पर हाथ फेरते हुए कहा कि मुझे किस करो। किस नहीं करोगी तो तुम्हारी तस्वीर वायरल कर दूंगा। छात्रा शिक्षक के इस बर्ताव से घबराई और वहां से भाग गई।