नई दिल्ली : क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग शुरू होने जा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हो रही हैं. ये सीरीज भारत में ही होनी है, ऐसे में टीम इंडिया इसे जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया इतनी बड़ी सीरीज खेलने जा रही है, इस सीरीज से हर किसी को कई उम्मीदें हैं.
टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम भी है, क्योंकि यहां काफी कुछ दांव पर लगा है. टी-20 और वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम इंडिया, टेस्ट में भी नंबर-1 बन सकती है. साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में भी शामिल है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही इस टेस्ट सीरीज़ में क्या दांव पर है, जानिए…
जीतने पर मिलेगा फाइनल का टिकट
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए रैंकिंग में टॉप-2 में रहना जरूरी है. अभी ऑस्ट्रेलिया नंबर-1, भारत नंबर-2 पर है. दोनों ही टीमें अभी के हिसाब से फाइनल में जा सकती हैं, टीम इंडिया अगर इस सीरीज में जीत हासिल करती है तो वह टॉप-2 में बनी रहेगी और उसका फाइनल में पहुंचना तय होगा. लेकिन अगर कोई अनहोनी हुई तो टीम इंडिया इस रेस से बाहर भी हो सकती है. भारत पहले भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा था, तब वह फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था.
नंबर-1 टेस्ट टीम बनने का मौका
न्यूजीलैंड को सीरीज में हराकर टीम इंडिया वनडे में नंबर-1 बन गई थी, वह टी-20 में पहले ही नंबर-1 पर काबिज थी. यानी वह दो फॉर्मेट में नंबर-1 है और टेस्ट में नंबर-2 पर है. टीम इंडिया अगर जीत हासिल करती है, तब वह टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर-1 बन जाएगी. ऐसे भारत के पास मौका है कि वह तीनों ही फॉर्मेट में एक वक्त पर नंबर वन रहे.
इन प्लेयर्स के लिए अहम है सीरीज
टीम से इतर खिलाड़ियों के लिए भी यह सीरीज अहम होने जा रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई में पहली बार टीम इंडिया बड़ी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने जा रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली तीनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती हैं, ऐसे में रोहित शर्मा के सामने इस सिलसिले को बरकरार रखने की चुनौती होगी. टीम इंडिया की दीवार चेतेश्वर पुजारा के लिए भी यह सीरीज अहम है, खराब फॉर्म की वजह से वह टीम से बाहर हुए थे लेकिन अब उन्होंने वापसी की है. हाल ही में उनके बल्ले से शतक भी लगा था, लेकिन टीम इंडिया की इस दीवार को रनों की रफ्तार को बरकरार रखना होगा.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल):
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद