देहरादून । गढ़वाल व हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। सोमवार देर रात हुई केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद मंगलवार को प्रत्याशियों की घोषणा होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। माना जा रहा है कि इन दोनों सीटों पर पार्टी अगले कुछ दिनों में उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल पर भाजपा प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है जबकि गढ़वाल और हरिद्वार सीट को अभी होल्ड पर रखा गया है। सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात तक चली भाजपा के केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में पार्टी नेतृत्व ने उत्तराखंड की दो सीटों के साथ कई अन्य राज्यों के लिए भी प्रत्याशी तय कर दिए।
चर्चा थी कि मंगलवार को हाईकमान, इन सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी लेकिन सूची जारी नहीं हुई। इससे प्रत्याशियों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को बताया कि दोनों सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा।
दो सीटों के लिए 17 नामों का पैनल
गढ़वाल और हरिद्वार सीट के लिए पार्टी ने कुल 17 दावेदारों का पैनल तैयार किया है। केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड में इन नामों पर दो बार चर्चा हो चुकी है। पैनल में गढ़वाल सीट के लिए सांसद तीरथ रावत के अलावा राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, शौर्य डोभाल(
मंत्री सतपाल महाराज, डॉ.धन सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी सहित कुल दस नाम हैं। हरिद्वार सीट के लिए मौजूदा सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा त्रिवेंद्र रावत, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद सहित सात नाम भेजे गए हैं।
प्रत्याशियों पर कयासबाजी
गढ़वाल और हरिद्वार संसदीय सीट पर प्रत्याशियों को लेकर मंगलवार को प्रदेश में सुबह से शाम तक कयासबाजी का दौर चलता रहा। पार्टी दफ्तरों से लेकर भाजपा नेताओं तक के बीच संभावित प्रत्याशियों को लेकर ही चर्चा होती रही। मालूम हो कि पार्टी की स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड ने 27 फरवरी को गढ़वाल और हरिद्वार के लिए दावेदारों का पैनल तैयार कर लिया था लेकिन इन पर उम्मीदवारों की घोषणा अब तक नहीं हुई है।