Wednesday, May 14, 2025
नेशनल फ्रंटियर, आवाज राष्ट्रहित की
  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार
  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार
No Result
View All Result
नेशनल फ्रंटियर
Home अंतरराष्ट्रीय

निज्जर पर भारत को घेरने की हिमाकत न करे पश्चिम!

Jitendra Kumar by Jitendra Kumar
22/09/23
in अंतरराष्ट्रीय, राज्य
निज्जर पर भारत को घेरने की हिमाकत न करे पश्चिम!
Share on FacebookShare on WhatsappShare on Twitter

नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर छाती पीट रहे हैं। भारत पर उनके बेबुनियाद आरोप पर अमेरिका भी साथ दे रहा है। हैरत की बात है कि यही अमेरिका पाकिस्तान, ईरान दुनिया के कई देशों में अपने खतरों का खात्मा कर चुका है। इतना ही नहीं, अमेरिका कभी लोकतंत्र की रक्षा तो कभी आतंक विरोधी अभियान के बहाने हाई प्रोफाइल हत्याएं करता रहा है। लेकिन आज जब भारत विरोधी साजिशों में शामिल खालिस्तानी निज्जर मारा गया तो उसके सुर बदल गए हैं। पश्चिमी देशों के दोहरेपन का यह इतिहास बहुत पुराना है। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट द हिंदुस्तान टाइम्स में शिशिर गुप्ता ने एक लेख में दोहरेपन के ऐसे ही उदाहरण गिनाकर पश्चिमी देशों की बखिया उधेड़ी है। उन्होंने लेख की शुरुआत में ही बताया है कि कैसे अमित शाह ने कुछ साल पहले अमेरिकी राजदूत को आईना दिखाया था।

पाकिस्तान और ISI से जुड़े खालिस्तानियों के तार

लेख में कहा गया है, ‘कुछ साल पहले, जब अमित शाह भाजपा के अध्यक्ष थे, तब अमेरिका के तत्कालीन राजदूत भारत आए और उनसे मुलाकात की। शाह ने राजदूत का सम्मान किया, लेकिन जब राजदूत ने भारत में मानवाधिकार की स्थिति पर चर्चा शुरू की, तो शाह ने उन्हें बताया कि अमेरिका को मानवाधिकार पर उपदेश देने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि अमेरिका में 18वीं शताब्दी में बाहर से आए गोरों ने मूल अमेरिकियों का नरसंहार किया था।’

दरअसल, अमेरिका और कनाडा के दोहरे मापदंड आज भी दिखाई देते हैं। निज्जर पर भारत में लोगों की हत्या के लिए सुपारी लेने का आरोप था। उसके खिलाफ 10 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई थीं। इसके बावजूद, कनाडा और अमेरिका भारत को कठघरे में खड़ा करने के लिए बेताब हैं। कनाडा और अमेरिका इस बात को साबित करने के लिए बेताब हैं कि खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंट थे। हालांकि, उनके पास कोई सबूत नहीं है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता और खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह ने पहले ही बिना किसी सबूत के भारत को दोषी ठहरा दिया है। अमेरिका भी कनाडा की मदद कर रहा है।

लेखक का सीधा आरोप है कि जब कश्मीर में आग नहीं लगी है, तो ट्रूडो ने अमेरिकी खुफिया और प्रोपेगेंडा मीडिया की मदद से भारत को बदनाम करने के लिए खालिस्तान को हथियार बनाया गया है। यही वजह है कि भारतीय खुफिया प्रमुख ने सीआईए निदेशक से कहा कि वे एसएफजे आतंकी जीएस पन्नू के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं क्योंकि वह असल में सीआईए एजेंट है और लैंगली की ओर से बल्लेबाजी कर रहा है। वरना क्या बात है कि अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागिरकता रखने वाला पन्नू खुले तौर पर भारतीय राजनयिकों की हत्याओं और तिरंगे को जलाने की अपील करता है और सीआईए चुप रहती है?

पिछले एक दशक में भारत ने कनाडा और अमेरिका, दोनों को खालिस्तान के समर्थकों पर डोजियर जमा करने के बावजूद, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। कश्मीर में सीमा पार पाकिस्तानी आतंकवाद को अमेरिका ने तब स्वीकार किया जब 9/11 के हमले से पूरा अमेरिका दहल उठा। संभवतः अब सीआईए और कनाडाई खुफिया एजेंसियां खालिस्तानी कट्टरपंथियों से प्रेरित आतंकवादी हमले का इंतजार कर रही हैं। हालांकि, पूरी घटना और ट्रूडो द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए किए गए षड्यंत्र और भारत को प्रतिबंधित करने के लिए पश्चिम के बड़े एजेंडे से आतंकवाद पर पश्चिमी दोहरे मानकों की बदबू आती है। सवाल यह है कि तालिबान के दूसरे प्रमुख और पाकिस्तानी नागरिक मुल्ला मंसूर अख्तर की पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन से हत्या किस आधार पर की गई थी? बगदाद में अमेरिका ने किस आधार पर ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की थी? पश्चिम किस आधार पर बमवर्षक विमानों का उपयोग करके अफ्रीका के साहिल क्षेत्र पर बमबारी कर रहा है?

पूरे उत्तरी अफ्रीका को अरब स्प्रिंग के जरिए बर्बाद कर दिया गया था जिसमें हजारों लोग मारे गए थे और लाखों लोग विस्थापित हुए थे। ये सभी एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल एक्शन आंतकवाद विरोधी अभियानों के नाम पर लिए गए जिन पर संयुक्त राष्ट्र या किसी भी देश ने सवाल नहीं उठाया था। भले ही आतंकवादी निज्जर की हत्या के पीछे मोदी सरकार नहीं है, लेकिन अन्य सभी देशों की तरह भारत को भी कनाडा जैसे तीसरे देशों में शरण लेने वाले कट्टरपंथियों, चरमपंथियों और आतंकवादियों से उत्पन्न खतरे से खुद को बचाने का अधिकार है। क्या पश्चिमी देश इन तथ्यों से इनकार कर पाएंगे?

अमेरिका और कनाडा के मीडिया ने निज्जर को केवल खालिस्तान समर्थक बताया, लेकिन वह आतंकवादी था। उसके खिलाफ भारत में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह खालिस्तान के समर्थक संगठनों का सदस्य था और उसने पाकिस्तान जाकर आईएसआई अधिकारियों से मुलाकात की थी। वह भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था।

निज्जर के निर्देश पर 2014 में एक कनाडाई नागरिक सुरजीत सिंह कोहली भारत आकर परमिंदर उर्फ काला और पूर्व बीकेआई आतंकी को बाबा प्यारा सिंह भानियारवाला और शिवसेना नेता संजीव घनौली को मारने का कॉन्ट्रैक्ट दे गया। यह निज्जर ही था जिसने 2015 में कोहली के जरिए परमिंदर सिंह को कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का पैसा दिया था।

निज्जर ने दिसंबर 2015 में मिशन हिल्स, बीसी, कनाडा में एक हथियार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। उसने मनदीप सिंह धालीवाल और अन्य युवाओं को एके-47 राइफलों, स्नाइपर राइफलों और पिस्तौलों से गोलीबारी करने का प्रशिक्षण दिया। 2016 में उसने धालीवाल को पंजाब में शिवसेना नेताओं की हत्या करने के लिए भेजा, लेकिन उसे पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और योजना विफल हो गई। मनदीप सिंह को मई 2016 में गिरफ्तार किया गया था और आईपीसी की धारा 124-ए, 152,120-बी और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1967 की धारा 10,16,18 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25/54/59 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस     लुकआउट नोटिस (RCN पेंडिंग है)

मनदीप सिंह निज्जर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार      अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला

लखबीर सिंह उर्फ लांडा   रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज

गुरजीत सिंह चीमा गुरजिंदर सिंह पन्नू तेहल सिंह   स्नोवर ढिल्लन

मलकित सिंह उर्फ फौजी  लखबीर सिंह उर्फ लांडा

निज्जर ने साथी कट्टरपंथी अर्शदीप सिंह डाला के साथ मिलकर केटीएफ के चार हत्यारों के एक दस्ते का गठन किया, जिन्होंने भटिंडा में मनोहर लाल, फिल्लौर में हिंदू पुजारी, शक्ति सिंह के अपहरण और हत्या का प्रयास और मोगा में एक अपवित्रता के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मॉड्यूल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और भारत में कनाडा स्थित निज्जर की आतंकी गतिविधियों और हेट क्राइम्स की लिस्ट जारी है।

अर्शदीप को जनवरी में भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत ‘व्यक्तिगत आतंकवादी’ के रूप में नामित किया गया है। वह कॉन्ट्रैक्ट कीलिंग सहित आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के अलावा धन जुटाने और गैंगस्टरों और आतंकवादी संगठनों को रसद पहुंचाने के लिए जाना जाता है। उसके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया गया है और पांच मामलों में एक ओपन-डेटेड वॉरंट जारी किया गया है, जबकि रेड कॉर्नर नोटिस का अनुरोध लंबित है।

खतरे को खत्म करने का अधिकार पश्चिमी देशों का सर्विधिकार सुरक्षित नहीं है। अब समय आ गया है कि अमेरिका अपने क्लाइंट कंट्री कनाडा से कहे कि वह भारत पर उंगली नहीं उठाए वरना वॉशिंगटन आतंकवाद पर अपनी विश्वसनीयता खो देगा।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About

नेशनल फ्रंटियर

नेशनल फ्रंटियर, राष्ट्रहित की आवाज उठाने वाली प्रमुख वेबसाइट है।

Follow us

  • About us
  • Contact Us
  • Privacy policy
  • Sitemap

© 2021 नेशनल फ्रंटियर - राष्ट्रहित की प्रमुख आवाज NationaFrontier.

  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार

© 2021 नेशनल फ्रंटियर - राष्ट्रहित की प्रमुख आवाज NationaFrontier.