नई दिल्ली: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पत्नी और उसके प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ने की कोशिश में पति की जान पर बन आई. घटना के दौरान पति को प्रेमी ने गाड़ी के बोनट पर लटकाकर कई किलोमीटर तक खींचा.
घटना का पूरा विवरण
पीड़ित पति समीर ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ कार में बैठे हुए देखा. गुस्से में उसने कार के सामने जाकर उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन प्रेमी ने गाड़ी रोकने के बजाय समीर पर चढ़ा दी. समीर गाड़ी के बोनट पर गिर गया, और प्रेमी ने गाड़ी को तेज गति से चलाते हुए उसे कई किलोमीटर तक बोनट पर लटकाए रखा.
पत्नी मौके का फायदा उठाकर गाड़ी से भाग निकली. इस दौरान प्रेमी ने तेज कट मारकर समीर को गिराने की कोशिश भी की. जब गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी, तो समीर ने बोनट से कूदकर प्रेमी को पकड़ लिया. दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई.
वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गाड़ी पर लटके हुए समीर और प्रेमी द्वारा गाड़ी तेज चलाने के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित समीर की शिकायत पर आरोपी माहिर उर्फ नजरुल हसन के खिलाफ धारा 281, 125, 115(2), और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है.
एसपी सिटी का कहना है की इसमें वादी समीर का आरोप यही है की मेरी पत्नी और जो माहिर है उन लोगो के बीच मे कुछ प्रेम प्रसंग का मामला है उसने आरोप ये लगाया है. लेकिन इसमें जांच की जा रही है और जो भी जांच मे आएगा उसी के अनुसार इसमें कार्यवाही की जाएगी, तो वहीं गाड़ी मे महिला के होने की बात उनका कहना है की कुछ दुरी पर जहां इसने रोक कर थोड़ी देर के किए गाड़ी रोकी थी उस समय संभवतः जो महिला उसमे बैठी थी वो वहां से चली गई थी और बाकी फिर ये उसके बोनट पर आ गया था और वो तेजी से गाड़ी आगे की तरफ़ बढ़ा कर चला गया था.
स्थानीय लोगों में गुस्सा
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने इस घटना को अमानवीय बताते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.