सनातन धर्म में देवी-देवताओं की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। वैसे ही भगवान शिव की आराधना पूरे देश में की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान भोलेनाथ सबसे अधिक दयालु माने जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो जातक सच्चे मन और पूरी आस्था के साथ भगवान शिव की आराधना करते हैं, उनकी मनोकामना बहुत जल्द पूर्ण हो जाती है। इसके साथ ही भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
लोग अपने घरों में भगवान शिव का अंश यानी शिवलिंग स्थापित करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है शिवलिंग को स्थापित करने के भी कुछ नियम होते हैं। जिन्हें पालन करना बेहद ही जरूरी होता है। तो आइए जानते हैं, उन नियमों के बारे में।
शिवलिंग रखने का सही दिशा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में शिवलिंग रखने में कोई दिक्कत नहीं हैं, बल्कि शिवलिंग को रखने से संबंधित कुछ नियम होते हैं, जिन्हें पालन करना बेहद ही जरूरी होता है। घर में शिवलिंग रखने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग नर्मदा नदी से निकले पत्थर से बना होना चाहिए। नर्मदा नदी में से निकले पत्थर से बने शिवलिंग बेहद ही शुभ माना गया है।
घर में शिवलिंग रखने का दिशा उत्तर या पूर्व दिशा शुभ माना गया है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, शिवलिंग पर कभी भी हल्दी नहीं अर्पित करना चाहिए और न ही कभी भी घर में गलत दिशा में नहीं रखना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इन नियमों का पालन न करने से भगवान शिव क्रोधित हो जाते हैं। इसके साथ ही भक्तों से नाराज भी हो जाते हैं।