पटना : बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले राजद सीएम नीतीश कुमार को साथ लाना चाहती है? वह हर कोशिश कर रही है, इसी क्या इसी के तहत राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी विधायक भाई वीरेंद्र ने बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार में खेला हुआ है और आगे भी हो सकता है, राजनीति परिस्थितियों का खेल है. यहां न कोई स्थाई दोस्त होता है और ना ही कोी स्थाई दुश्मन. राजद विधायक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर आते हैं तो सोचा जाएगा. वैसे भी कब सियासी हालात बदल जाए कोई नहीं जानता.
दरअसल, बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश कुमार के पलटने की संभावना व्यक्त की जाती रहती है. जब नीतीश कुमार मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सफाई देते हैं कि अब वह कहीं नहीं जाने वाले तो इसको लेकर सियासी अटकलें लगाई जाती हैं कि वह पहले भी ऐसी ही बोलते थे.
राजद देता रहता है सीएम नीतीश को ऑफर
वहीं, मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार को राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव देती रहती है.