देहरादून। अपराध होने पर पुलिस की ‘तीसरी आंख’ बनकर मदद करने वाले स्मार्ट सिटी के सर्विलांस कैमरे ठप पड़े हैं। इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर बिजली के खंभों से तारों के जाल को हटाते समय कैमरों की केबल भी हटा दीं गईं। सर्विलांस कैमरों का नेटवर्क भूमिगत करने से पहले ही केबल हटाने से कैमरों का संचालन बाधित हो गया है। कहीं अपराध होगा और कैमरा बंद हुआ तो पुलिस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। देहरादून में हाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ।
इससे पहले शहर में कई प्रमुख सड़कों किनारे खंभों पर फैला रहने वाला तारों का जाल हटाया गया है। इन तारों को हटाए जाने से कई दिनों तक शहर में लोगों ने मोबाइल कनेक्टिविटी में परेशानी झेली। इन तारों से स्मार्ट सिटी के सर्विलांस कैमरों की लाइनें भी गुजर रही थीं। इन्हें भी हटा दिया गया।
इससे दून शहर का अधिकांश इलाकों का सर्विलांस नेटवर्क ठप पड़ गया। बताया जा रहा है कि शहर में करीब 131 प्वाइंट पर लगे सर्विलांस सीसीटीवी कैमरे बंद चल रहे हैं। इन कैमरों का उपयोग अपराध या अन्य कोई घटना होने पर जानकारी जुटाने के लिए होता है।
शहरभर में बाधित हो रही हैं संचार सेवाएं
शहर में सड़कों की खुदाई का असर विभिन्न संचार कंपनियों के इंटरनेट सेवाओं पर पड़ रहा है। केबल कटने से कई जगह फाइबर कनेक्शन बंद पड़े हुए हैं, जिस कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बंजारावाला रोड पर एक सप्ताह से निजी कंपनी की फाइबर सेवा बाधित हो रही है। इधर, सहस्त्रत्त्धारा रोड पर भी यही दिक्कत आ रही है।
ऑनलाइन चालान के काम पर पड़ रहा असर
दून शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के ऑनलाइन चालान किए जाते हैं। स्मार्ट सिटी कमांड एंड कंट्रोल रूम के जरिए पुलिस ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों को ट्रेस करती है, लेकिन फिलहाल यह काम भी प्रभावित हुआ है। इसे दोबारा शुरू करने में अभी कुछ दिन का समय और लगेगा।