अगर आप शिव भक्त हैं, तो जरूर आपने आगरा के इस मंदिर के बारे में जरूर सुना होगा, जिसका रंग दिन में तीन बार बदलता है। आपको बता दें, राजेश्वर मंदिर नाम से प्रसिद्ध ये मंदिर, 850 साल पुराना है, यहां के प्रधान पुजारी के अनुसार आगरा का ये ऐतिहासिक मंदिर कम से कम 850 साल पुराना है। मंदिर भारत में मौजूद सबसे पुराने पूजा स्थलों में मशहूर है। आगरा के ताजमहल के अलावा ये मंदिर भी पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है। मिथक यह है कि राजेश्वर मंदिर में आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। राजखेड़ा के एक ‘सेठ’ द्वारा स्थापित यह 850 साल पुराना मंदिर है। चलिए आपको इस मंदिर के शिव के तीन बार रंग बदलने की दिलचस्प बातें बताते हैं।
रंग बदलने वाले शिवलिंग के पीछे की पौराणिक कथा
प्रचलित कथा के अनुसार, राजस्थान के राजखेड़ा का एक सेठ नर्मदा नदी के किनारे से बैलगाड़ी पर शिवलिंग लेकर यात्रा कर रहा था। वह शुरू में इसे राजखेड़ा में स्थापित करना चाहते थे लेकिन जहां अभी मंदिर स्थापित है, वहां एक कुएं के पास विश्राम करने के लिए रुक गया। आराम करने के दौरान सपने में उसे शिव जी ने शिवलिंग को यही स्थापित करने के लिए कहा। सेठ माना नहीं और शिवलिंग ले जाने की कोशिश करने लगा, शिवलिंग वहां से हिला नहीं और वहीं स्थापित हो गया। तब से ये मंदिर यही पर है। मंदिर का कई बार पुनर्निमाण भी हो चुका है।
मंदिर से जुड़ी मान्यता
मान्यता है कि ये शिवलिंग दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है। सुबह मंगल आरती के समय, दोपहर की आरती के दौरान हल्का नीला और शाम की आरती के समय गुलाबी रंग जैसा दिखता है। जब तक कोरोना का असर था तब मंदिर में सन्नाटा रहता था, लेकिन अब लोगों की भीड़ आपको यहां अच्छी खासी देखने को मिल जाएगी। यही नहीं यहां लोग शिवरात्रि के मौके पर भी पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं।
सावन के महीने में राजेश्वर मंदिर में हस्तियां भी आती हैं
ऐतिहासिक मंदिर अपनी आरती के लिए भी जाना जाता है। जिस तरह से हर मंदिर की अपनी अनोखी आरती होती है, उसी तरह से इस मंदिर की भी अनूठी आरती है। राजेश्वर मंदिर में, सावन के पवित्र महीने के दौरान एक विशेष आरती आयोजित की जाती है। मंदिर के कपाट सुबह चार बजे भक्तों के लिए खुलते हैं और रात करीब साढ़े दस बजे बंद हो जाते हैं। सावन के महीने में एक विशेष पूजा भी होती है।
ऐतिहासिक मंदिर ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है
ऐतिहासिक मंदिर एक ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है। मंदिर ने हाल ही में स्थानीय लोगों और ट्रस्ट की मदद से मंदिर का नवीनीकरण किया है। इस मंदिर में आपको कई बॉलीवुड हस्तियां भी पूजा-अर्चना करते हुए मिल जाएंगी। 8 जुलाई को सेलिब्रिटी कपल पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने अपनी शादी से पहले 850 साल पुराने इस मंदिर में पूजा की थी।