नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के नेतृत्व में चुनी गई भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर तरह-तरह के सवाल भी उठने लगे.
भारतीय स्क्वॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी जगह मिली है. राहुल चोट से ठीक होकर लौटे हैं. उन्हें एशिया कप में भी चुना गया, लेकिन वो चोट के बाद एक भी मैच नहीं खेल सके. उन्हें बगैर मैच खिलाए ही वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
खराब प्रदर्शन के बावजूद सूर्या को मौका
ऐसे में सवाल उठना लाजमी हैं. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव हैं, जिनका वनडे में बेहद खराब रिकॉर्ड है. वो लगातार तीन मैचों में गोल्डन डक (पहली बॉल) पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना चुके हैं. इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह मिली है. मगर यहां फैन्स को बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह अब भी पक्की नहीं समझी जा सकती है.
दरअसल, माजरा यह है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मुताबिक, वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 देशों को अपनी टीमें 5 सितंबर तक घोषित करना था. सभी ने ऐसा किया भी. मगर आईसीसी ने इन सभी देशों को 28 सितंबर तक बदलाव की मंजूरी भी दी है.
इस तारीख तक हो सकता है टीम में बदलाव
यानी कोई भी देश अपनी टीम में बगैर आईसीसी की इजाजत के 28 सितंबर तक बदलाव कर सकता है या पूरी टीम भी बदल सकता है. मगर सभी देशों को 28 सितंबर तक फाइनल 15 सदस्यीय टीम बतानी होगी. इसके बाद आईसीसी की मंजूरी के बाद ही बदलाव किया जा सकेगा.
बता दें कि भारतीय टीम इस समय एशिया कप खेल रही है. इसके बाद अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास अपनी टीम को आजमाने का पूरा मौका है. इसी दौरान यदि केएल राहुल और सूर्या अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं या फिर कोई चोटिल होता है तो उन्हें रिप्लेस भी किया जा सकता है.
दूसरे खिलाड़ियों की भी एंट्री हो सकती है
यदि बदलाव होता है तो फिर उस स्थिति में सूर्या का रिप्लेसमेंट तिलक वर्मा हो सकते हैं. जबकि केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. इनके अलावा यदि कोई दूसरा प्लेयर भी चोटिल होता है या अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है, तो उस स्थिति में भी बदलाव हो सकता है. ऐसे में अब भी कई खिलाड़ियों के लिए उम्मीद बांधी जा सकती है.
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से ही हारी थी. इस बार वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.