नई दिल्ली: देश एक बार फिर नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की प्रतिक्षा कर रहा है। नरेंद्र मोदी शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। कहा जा रहा है कि पिछली एनडीए सरकार के 20 मंत्री ऐसे हैं, जो मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का हिस्सा होंगे।
इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह, पीयूष गोयल समेत कई नाम शामिल हैं। इसके अलाना ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी मोदी कैबिनेट में वापसी हो रही है। वहीं, मोदी सरकार में पहली बार मंत्री बनने वालों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हर्ष मल्होत्रा, रवनीत सिंह बिट्टू आदि का नाम शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, मोदी कैबिनेट की पिछली सरकार में शामिल रहे जितेंद्र सिंह, सर्बानंद सोनोवाल, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय का भी नाम शामिल है। इसके अलावा किरेन रिजिजू, अश्वनी वैष्णव, मनसुख मंडाविया को भी मंत्री बनाया जाना तय है। यह सभी नेता प्रधानमंत्री आवास पर बैठक के लिए पहुंचे थे। लोकसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी को इस बड़ा झटका लगा है। पार्टी बहुमत के आंकड़े से चूक गई। हालांकि, 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी जरूर बन गई। जेडीयू और टीडीपी जैसे दलों ने बीजेपी को सहयोग करने का फैसला लिया है।
मोदी कैबिनेट के दूसरे कार्यकाल में हिस्सा रहने वाले अमित शाह, मनसुख मंडाविया, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण, राव इंद्रजीत सिंह, पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह, हरदीप सिंह पुरी, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, गिरिराज सिंह, जी किशन रेड्डी, अर्जुन मेघवाल, प्रह्लाद जोशी, सोनोवाल, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदजाले और रामदास अठावले फिर से मंत्री बनने जा रहे हैं।
चार प्रमुख बीजेपी रखी अपने पास
सूत्रों के अनुसार, बहुमत नहीं मिलने के बाद भी बीजेपी चार बड़े मंत्रालय अपने पास रखेगी। पिछली सरकार में यह मंत्रालय गृह, रक्षा, वित्त, विदेश हैं। पिछली सरकार में गृह मंत्रालय अमित शाह, रक्षा मंत्रालय राजनाथ सिंह, वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्रायल एस जयशंकर के पास थे। यह चारों मंत्रालय बीजेपी के पास रहने वाले हैं।