नई दिल्ली l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार इस हफ्ते किया जाएगा और 20 से 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 से 8 जुलाई के बीच मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में वर्तमान में 53 मंत्री शामिल हैं और विस्तार के बाद 81 सदस्य हो सकते हैं. गठबंधन दल भी इस बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं और जेडीयू, एलजेपी के अलावा अपना दल कोटे से नेता शपथ ले सकते हैं.
किस राज्य से कौन बन सकता है मंत्री
उत्तर प्रदेश: मोदी मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश से तीन संचार मंत्री शामिल किए जाएंगे. अपना दल से अनुप्रिया पटेल को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
बिहार: मंत्रिमंडल में बिहार के दो से तीन नेताओं को शामिल किया जा सकता है. इसमें बीजेपी के सुशील कुमार मोदी, जेडीयू के आरसीपी सिंह और एलजेपी से पशुपति पारस का नाम आगे है.
मध्य प्रदेश: कैबिनेट में मध्य प्रदेश से एक से दो मंत्री शामिल होंगे. इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और राकेश सिंह का नाम शामिल है.
महाराष्ट्र: मोदी कैबिनेट में महाराष्ट्र से एक से दो मंत्री शामिल हो सकते हैं. इसमें नारायण राणे का नाम शामिल है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख: कैबिनेट में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से एक-एक मंत्री को जगह मिल सकती है.
राजस्थान: मोदी कैबिनेट में राजस्थान से भी एक एक मंत्री को शामिल किया जा सकता है.
असम: कैबिनेट में असम से एक से दो मंत्री शामिल हो सकते हैं. इसमें असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का नाम सबसे आगे है.
पश्चिम बंगाल: मोदी कैबिनेट में पश्चिम बंगाल के दो नेताओं को जगह दी जा सकती है. इसमें बीजेपी सांसद शान्तनु ठाकुर और निसिथ प्रामाणिक के नाम आगे आ रहे हैं. इसके अलावा ओडिशा से एक मंत्री को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.
खबर इनपुट एजेंसी से