नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों के T20 सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है। इस दौरे की शुरुआत कल होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से होगी, दोनों टीमों के बीच पहला T20 मुकाबला कल पीसीए स्टेडियम मोहाली में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों ही टीमें मोहाली पहुंच चुकी हैं और प्रैक्टिस कर अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं। लेकिन कल होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के यह तीन गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे और ऑस्ट्रेलिया को हराने में टीम इंडिया की मदद कर सकते हैं, तो कौन है यह खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं
यूज़वेंद्र चहल
कल ऑस्ट्रेलिया को हराने में यूज़वेंद्र चहल टीम इंडिया की काफी मदद कर सकते हैं। एशिया कप 2022 में चहल ने अपने वेरिएशन से विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। हालांकि उन्हें चार मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 4 विकेट ही निकाले, लेकिन उन्होंने विकेट ऐसे समय पर निकाले जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जरूरत थी। इसलिए चहल कल ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।
भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया की स्विंग के राजकुमार कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार कल टीम इंडिया को जिताने में और ऑस्ट्रेलिया को हराने में काफी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। एशिया कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार ने अपने लहराती गेंदों से काफी बल्लेबाजों को परेशान किया था और उन्होंने 5 मैचों में 11 विकेट निकालकर सबसे ज्यादा विकेट झटके थे, साथ ही उनकी इकोनॉमी 10.45 की रही।
जसप्रीत बुमराह
चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह कल ऑस्ट्रेलिया को हराने में टीम इंडिया की बड़ी मदद कर सकते हैं। यॉर्कर गेंदबाजी के लिए मशहूर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सकता और कल वह कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी के एक अहम खिलाड़ी होंगे। वहीं T20 में बुमराह ने अभी तक 58 मुकाबलों में 69 विकेट लिए हैं इस दौरान उनकी इकोनामिक 6.46 की रही है।