नई दिल्ली: पिछले साल 26 सितंबर तक ऑल टाइम हाई बनाने के बाद शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. तब से लेकर अभी तक निफ्टी में करीब 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. हालांकि, इस गिरावट के बीच भी कई सारे स्टॉक्स ऐसे हैं, जो कि आज की तारीख में सितंबर में अपने लेवल से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) ने इस बार 4 दमदार Show Stoppers स्टॉक्स को चुना है, जिसमें Tech Mahindra, Indian Hotels, Max Heath, Apl Apollo शामिल है.
क्यों चुनी ‘Show Stoppers’ थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस हफ्ते Show Stoppers थीम को चुना है. इस थीम के तहत 4 दमदार स्टॉक्स को चुना है. उन्होंने बताया कि सितंबर 2024 में जब निफ्टी 26,200 पर था, उस समय ये सभी स्टॉक जिस लेवल पर थे, वहां से अभी ये आगे ही हैं. जबकि इस दौरान निफ्टी करीब 12 फीसदी गिर चुका है.
ये सभी स्टॉक्स गिरते बाजार में भी पॉजिटिव रिटर्न दे रहे हैं, ऑल टाइम हाई की तरफ हैं और अच्छी कैपेसिटी एक्सपेंशन के साथ हैं. इन कंपनियों का डोमेस्टिक आउटकम भी काफी स्ट्रॉन्ग है और लगातार अच्छे रिटर्न भी दे रही है.