नई दिल्ली :एशिया कप अब तक 15 बार हुआ है, दो बार टी20 फार्मेट वाले सीजन छोड़ दें तो वनडे फॉर्मेट में अब तक 13 बार हो चुका हैं. इन 13 सीजन में न जाने कितने खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत दिखाई, लेकिन जो प्लेयर्स टॉप पर हैं, उनके आंकड़े आपको हैरान कर देंगे. हम आपको एशिया कप के टॉप 5 बल्लेबाज और टॉप 5 गेंदबाज के दिलचस्प आंकड़े बताने वाले हैं.
एशिया कप के टॉप 5 बल्लेबाजों में जयसूर्या का धमाल
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दो भारतीय, दो श्रीलंकाई और एक पाकिस्तानी मौजूद है. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन सनथ जयसूर्या ने बनाए. जयसूर्या ने 1990 से 2008 तक खेलते हुए 1220 रन स्कोर किए. उन्होंने 25 मैचों में 53.04 के एवरेज और 102.52 के स्ट्राइक रेट के साथ 6 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.
जयसूर्या के बाद उनके ही हमवतन कुमार संगकारा हैं. संगकारा ने 2004 से 2014 के दौरान 24 मैचों में 48.86 के एवरेज से 1075 रन बनाए. जिसमें उनके 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. इसके बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन 1990 से 2012 तक खेलते हुए 23 मैचों में 51.10 की औसत के साथ 971 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह 2 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं.
इस लिस्ट में एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक चौथे नंबर पर हैं. शोएब ने 2000 से 2018 के दौरान 17 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 786 रन बनाए. इस दौरान उनका एवरेज 65.50 इन 5 बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ हैं. पांचवीं पोजीशन पर रोहित शर्मा मौजूद हैं. रोहित इस लिस्ट में ऐसे इकलौते खिलाड़ी है, जो अभी भी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. रोहित 22 मैचों में 45.56 के एवरेज से 745 रन बना चुके हैं. वहीं उन्होंने 22 मुकाबलों में 6 अर्धशतक और एक शतक लगाया है.
एशिया कप में मुरली हैं टॉप 5 गेंदबाजों में सबसे ऊपर
एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ 5 गेंदबाजों की सूची में कोई भी एक्टिव प्लेयर नहीं है. इसमें श्रीलंका गेंदबाजों का काफी बोलबाला रहा है, 5 में से 4 श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं. गेंदबाजों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वालो में सबसे ऊपर मुथैया मुरलीधरन हैं. मुरलीधरन ने 1995 से 2010 तक खेलते हुए 24 मैचों में 30 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 3.75 रही.
दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं, उन्होंने 2004 से 2018 के दौरान 14 मैच खेलते हुए 29 विकेट चटकाए. मलिंगा के बाद श्रीलंका के ही खिलाड़ी अजंता मेंडिस का नंबर आता है. मेंडिस ने 2008 से 2014 तक एशिया कप में हिस्सा लिया, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 8 मुकाबलों में 10.42 के एवरेज और 3.98 की इकोनॉमी के साथ 26 विकेट लिए. मेडिंस का गेंदबाजी का एवरेज इन 5 बॉलर्स में सर्वश्रेष्ठ है.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पाकिस्तान के सईद अजमल हैं. अजमल ने 2008 से 2014 के दौरान 12 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 19.40 की औसत से 25 विकेट प्राप्त किए. आखिरी और पांचवें नंबर पर श्रीलंका के चमिंडा वास मौजूद हैं. उन्होंने 1995 से 2008 तक 19 मैच खेले, जिसमें 27.78 की औसत के साथ 23 विकेट लिए.
रवींद्र जडेजा टॉप 5 गेंदबाजों की सूची में आ सकते हैं
इस लिस्ट में भारत की तरफ से आठवें नंबर पर इरफान पठान हैं, जिन्होंने 12 मैच में 22 विकेट लिए. वहीं इरफान के बाद रवींद्र जडेजा हैं, जिनके 14 मैचों में 19 विकेट हैं. ऐसे में जडेजा के पास मौका है कि वह एशिया कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर टॉप 5 गेंदबाजों की सूची में आ सकते हैं.
टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में किसका जलवा?
टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप की बात करें तो बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली मौजूद हैं. विराट ने 10 मैचों में 85.80 के एवरेज और 132 के स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए. इस सूची में विराट के बाद मोहम्मद रिजवान और रोहित शर्मा हैं, जो क्रमश: 281 और 271 रन बना चुके हैं.
वहीं गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. भुवी ने 6 मैचों में 9.46 के एवरेज से 13 विकेट हासिल किए. इस सूची में हार्दिक पंड्या पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट लिए.