नई दिल्ली। कनाडा और अमेरिका के बीच मुकाबले से T20 वर्ल्ड कप 2024 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. मेजबान अमेरिका ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में कनाडा को 7 विकेट से धूल चटाई. जैसे-जैसे मुकाबले आगे बढ़ेंगे, रोमांच भी चरम पर पहुंचेगा. हम ऐसे 5 नाम लेकर आए हैं जो इस ICC टूर्नामेंट में तबाही मचा सकते हैं. इसमें 2 भारतीय खिलाड़ी भी हैं.
विराट कोहली
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में घातक फॉर्म में हैं. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में कोहल ने 15 मैचों में 155 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी को निखारा है. वह तेज बल्लेबाजी करके दिखा रहे हैं. अगर कोहली आईपीएल की अपनी फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं, तो भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतने की अपनी उम्मीदें जिंदा रख सकता है.
जसप्रीत बुमराह
सभी फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज. जसप्रीत बुमराह ने दिखाया है कि एक पेसर बल्लेबाजों पर किस कदर हावी हो सकता है. वह तीनों फॉर्मेट में भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के टॉप क्लास गेंदबाजों में शुमार हैं. मुंबई इंडियंस के लिए एक खराब आईपीएल 2024 अभियान के दौरान उन्होंने 6.5 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट झटके. बुमराह अपनी इस फॉर्म को बरक़रार रखते हैं तो बल्लेबाजों के लिए क्रीज पर टिकना मुश्किल हो जाएगा. भारतीय फैंस भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे.
ट्रेविस हेड
वो खूंखार ओपनर जिसने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच अकेले दम पर जिताए. ये धाकड़ बल्लेबाज नहीं होता तो शायद ऑस्ट्रेलिया दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक सकता था. हेड का अटैकिंग मोड और टॉप ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी की क्षमता आईपीएल में एक अलग ही लेवल पर पहुंच गई, जहां उन्होंने 191.5 की अविश्वसनीय स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी की और गेंदबाजों को बचने के लिए मजबूर कर दिया. अगर हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े मैचों में अपनी ताकत को दर्शाना जारी रखते हैं, तो इसमें हैरानी नहीं होगी कि ऑस्ट्रेलिया आईसीसी खिताब जीतने की हैट्रिक बना ले.
हेनरिक क्लासेन
साउथ अफ्रीका के इस विस्फोटक बल्लेबाज को कई लोग व्हाइट-बॉल क्रिकेट का बेहतरीन हिटर मानते हैं. क्लासेन में स्पिनरों को ध्वस्त करने की क्षमता है. यह ऐसा कुछ है जो हम अक्सर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को करते हुए नहीं देखते हैं. क्लासेन तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी उतने ही प्रभावी हो सकते हैं. आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने कई विस्फोटाल पारियां खेलीं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह भी दिखाया कि जरूरत पड़ने पर वह गियर बदल सकते हैं और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
आंद्रे रसेल
केकेआर को आईपीएल 2024 चैंपियन का फाइनल जीतकर चैंपियन बनाने में वेस्टइंडीज के इस धाकड़ ऑलराउंडर की बेहद अहम भूमिका रही. इस आक्रामक बल्लेबाज ने 185 की स्ट्राइक-रेट से अपनी टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए और अंत में मुश्किल ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट लिए. यह उनका मौजूदा फॉर्म और बड़े मैचों का उनका अनुभव है, जो रसेल को घरेलू परिस्थितियों और भी गंभीर खतरा बनाता है. रसेल आईपीएल का फॉर्म आगामी टूर्नामेंट में भी जारी रहता है तो वेस्टइंडीज की टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने की दावेदारी ठोक देगी.