नई दिल्ली. एशिया कप 2023 के लिए जल्द भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. बीसीसीआई केएल राहुल से लेकर श्रेयस अय्यर तक की चोट पर एनसीए के अपडेट का इंतजार कर रहा है. दोनों खिलाड़ी सोमवार को प्रैक्टिस मैच खेलने उतरे. इस बीच 20 साल के युवा बैटर तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करके खुद को सूर्यकुमार यादव से लेकर संजू सैमसन तक से आगे कर लिया है. ऐसे में तिलक को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. हैदराबाद से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तिलक लिस्ट-ए क्रिकेट में 5 शतक लगा चुके हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, तिलक वर्मा को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. तिलक ने अब तक इंटरनेशनल करियर में 5 ही पारी खेली है, लेकिन वे सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन से आगे निकल गए हैं. तिलक वर्मा ने विंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 58 की औसत से 173 रन बनाए. एक अर्धशतक ठोका. स्ट्राइक रेट 141 का रहा. वे ओवरऑल टी20 में 11 अर्धशतक के दम पर 1500 से अधिक रन बना चुके हैं.
4 मैच में 25 से अधिक रन बनाए
आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले तिलक वर्मा ने टी20 सीरीज के पहले मैच में 39 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने 51, नाबाद 49, नाबाद 7 और 27 रन बनाए. यानी वे 4 मैच में 25 से अधिक रन बनाने में सफल रहे. संजू सैमसन की बात करें, तो वे वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 वनडे में उतरे. उन्होंने 9 और 51 रन बनाए. इसके बाद टी20 सीरीज में सैमसन बुरी तरह फेल रहे. उन्हें 3 पारियों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान संजू सैमसन ने 12, 7 और 13 रन बनाए.
सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन औसत ही रहा. सूर्या ने टी20 में 2 अर्धशतक जड़ा. वहीं वनडे की 3 पारियों में 19, 24 और 35 रन बनाए. भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप में एक्स फैक्टर तक बता चुके हैं. तिलक वर्मा ने लिस्ट-ए की 25 पारियों में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है.