नई दिल्ली: टी20 विश्व कप सब रीजनल ईस्ट एशिया क्वालीफायर के मैच में एक नया विश्व कप रिकॉर्ड बन गया है। इस प्रतियोगिता में टी20 इंटरनेशनल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टूटा है। टी20 क्रिकेट में एक ओवर में 36 रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था, लेकिन अब 28 साल के डेरियस विसर ने वानूआतू के खिलाफ मैच में समोआ के लिए 39 रन जुटाकर कीर्तिमान बना दिया है। हालांकि, हम जानेंगे वनडे क्रिकेट में उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
हर गेंद पर हर्शल गिब्स ने जड़े थे सिक्स
वनडे इंटरनेशनल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हर्शल गिब्स पहले स्थान पर हैं। हर्शल गिब्स ने 2007 में नीदरलैंड के गेंदबाज डैन बैन बंज के एक ओवर के सभी 6 गेंद पर हवाई फायर करते हुए 6 छक्के जड़ दिए थे। इस तरह हर्शल गिब्स वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के और सबसे ज्यादा 36 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।
जसकरन मल्होत्रा ने भी खूब काटा था बवाल
भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर जसकरन मल्होत्रा भी वनडे इंटरनेशनल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हर्शल गिब्स के बराबर हैं। जसकरन ने 2021 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मुकाबले में गुडी टोका के खिलाफ खूब अंगार बरसाए थे। जसकरन टोका एक ओवर के सभी 6 गेंद पर छक्का उड़ाते हुए कुल 36 रन बटोरे थे।
तिसारा परेरा ने भी बैटिंग में उगला था आग
वनडे के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के तिसारा परेरा तीसरे स्थान पर आते हैं। परेरा ने 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रॉबिन पीटरसन को अपने निशाने पर लिया था। परेरा ने रॉबिन पीटरसन के ओवर में 5 सिक्स और एक चौका लगाए जबकि एक गेंद वाइड था। इस तरह पीटरसन के ओवर में कुल 35 रन बटोरे गए।
डिविलियर्स ने की थी जेसन होल्डर की धुनाई
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में जेसन होल्डर की जमकर धुनाई की थी। डिविलियर्स के आगे होल्डर अपना लाइन और लेंथ सब भूल गए थे। उनके इस ओवर में डिविलियर्स ने 5 चौके, 2 डबल्स और 2 सिक्स लगाए थे। होल्डर ने अपने ओवर में 2 नोबॉल भी डाली थी।
जेम्स नीशम ने बटोरे थे ओवर में 34 रन
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेम्स नीशन ने भी वनडे क्रिकेटर में श्रीलंका के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से 2019 में कहर बरपाया था। नीशम ने तिसारा परेरा के खिलाफ 6 छक्के, 1 डबल्स और 1 सिंगल्स लिए थे। इस ओवर में परेरा ने 1 नोबॉल भी डाली थी।