ऐप बनाने में अब भारतीय डेवलपर्स भी पीछे नहीं है. कई देशी ऐप्स काफी ज्यादा पॉपुलर है. इसमें Koo से लेकर Ludo King तक का नाम शामिल है. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ देशी ऐप्स के बारे में बता रहे हैं.
koo एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसको माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का अल्टरनेटिव माना जा रहा है. इसकी लोकप्रियता भी हाल के दिनों में काफी तेजी से बढ़ी है. ये ऐप डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत इनोवेट चैलेंज का विनर भी रह चुका है. इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
ShareChat एक रिजिनल सोशल नेटवर्क है. इस पर यूजर्स अपने विचार, लाइव रिकॉर्ड और नए दोस्त बना सकते हैं. इसे कई भाषाओं में उपलब्ध करवाया गया है. इस पर 180 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स है. ये 15 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है.
टिकटॉक के भारत में बैन होने के बाद कई भारतीय डेवलपर्स ने इसके अल्टरनेटिव को डेवलप किया. Chingari ऐप उसमें से ही एक है. इसे काफी पहले बनाया गया था लेकिन इसे लोकप्रियता टिकटॉक के बैन होने के बाद मिली. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
चिंगारी के अलावा Moj काफी पॉपुलर भारतीय शॉर्ट वीडियो बेस्ड ऐप है. इस ऐप को लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इसे कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध करवाया गया है. इसे यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
PUBG Mobile के भारत में बैन होने के बाद FAU-G की घोषणा की गई थी. इसके लेकर काफी ज्यादा हाइप बना था. अब इस गेम में टीम डेथ मैच को भी जारी किया गया है. भारत में बने इस गेम का प्रचार अभिनेता अक्षय कुमार कर रहे हैं.
खबर इनपुट एजेंसी से